25 C
Mumbai
Wednesday, November 27, 2024
होमदेश दुनियामाहौल खराब करने का प्रयास, कांवड़ खंडित करने का आरोप

माहौल खराब करने का प्रयास, कांवड़ खंडित करने का आरोप

मेरठ क्षेत्र में शनिवार को एनएच 58 कंकरखेड़ा के पास से गुजर रहे कांवड़ियों की कांवड़ को दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा खंडित करने का प्रयास किया गया। इससे नाराज कांवड़ियों ने हाइवे पर जाम ल​​गाकर जमकर प्रदर्शन किया।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश में सावन माह में कावड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार पूरी तरह से सुसज्ज दिखाई दे रही है| कांवड़ियों की यात्रा और उनके मार्ग के साथ ही साथ उनकी सुरक्षा को लेकर भी कटिबद्ध दिखाई दे रही है|वही दूसरी ओर राज्य का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए भी आसमाजिक तत्व फ़िराक में दिखाई दे रहे हैं|

बता दें कि मेरठ क्षेत्र में शनिवार को एनएच 58 कंकरखेड़ा के पास से गुजर रहे कांवड़ियों की कांवड़ को दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा खंडित करने का प्रयास किया गया। इससे नाराज कांवड़ियों ने हाइवे पर जाम ल​​गाकर जमकर प्रदर्शन किया। कांवड़ियों ने पुलिस से कहा जब तक दूसरे समुदाय के युवक को पुलिस हमें सौपेंगी तब तक जाम नहीं खोलेंगे।

कांवड़ियों के अनुसार यह घटना उस समय हुई, जब सभी शिविर में विश्राम कर रहे थे। किनारे कांवड़ रखी थी। तभी दूसरे समुदाय के दो युवक बाइक से जा रहे थे। इन युवकों ने बाइक पर चलते समय कांवड़ पर थूकने का प्रयास किया। वही दूसरी ओर बाइक से उतरकर एक युवक ने कांवड़ पर थूककर खंडित कर फरार हो गया। दूसरे युवक को कांवड़ियों ने पकड़ लिया |

बाइक पर सवार युवक के इस कृत्य से आक्रोशित कांवड़ियों ने पकड़े युवक को पीटना शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बीच-बचाव कराया और युवक को पकड़कर ले गई।

यह भी पढ़ें-

पार्थ चटर्जी की ‘करीबी’ कौन है अर्पिता मुखर्जी?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,291फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
199,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें