बागेश्वर दशम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री इन दोनों लंदन में अपना दरबार लाये गए है। यह दरबार लीसेस्टर क्षेत्र में लगा है। जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। कहा जा रहा है कि जैसी भीड़ भारत में देखने बको मिलती थी वही भीड़ लंदन में भी देखने को मिल रही है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की धीरेन्द्र शास्त्री पर आरोप लगा रही है कि दरबार में सबकुछ सेट है। जिसका जवाब मंच से धीरेन्द्र शास्त्री कहते हैं कि वह किसी को भी ला सकती है।
तृतीय दिवस श्रीराम कथा लेस्टर(UK) की अद्भुत झलकियाँ…
परमपूज्य राजराजेश्वर गुरुजी के सानिध्य में आयोजित श्रीराम कथा में पूरे विश्व से आए संत अधिकारी श्रद्धालु आज के तृतीय दिवस कथा के मध्य पूज्य सरकार से आशीर्वाद लेने लेस्टर के प्रजापति हॉल पहुँचे…#BageshwarDhamSarkar… pic.twitter.com/ViVqlT3JPG— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 24, 2023
लड़की ने धीरेन्द्र शास्त्री पर यह भी आरोप लगाया कि इस दरबार में सभी के लिए एंट्री पाना आसान नहीं है। इसके जवाब में बाबा धीरेन्द्र शास्त्री जवाब देते हैं कि आप अपनी मर्जी से किसी को भी ला सकती है। यहां पर्ची पर उनका ही नाम निकलेगा जो कि मै पहले से लिख लूंगा। जब बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ऐसा कहते है तो लड़की किसी को उठाया लाती है, उसके बारे में जब बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पर्ची पर लिखी बातें बता देते हैं तो सब हैरान रह जाते हैं।
लेस्टर (यूके) द्वितीय दिवस में लगी सामूहिक अर्जी…मिला आशीर्वाद | Divya Darbar | @BageshwarDhamSarkar pic.twitter.com/h6maqx9rOm
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 23, 2023
गौरतलब है कि, धीरेन्द्र शास्त्री 22 से 28 जुलाई तक लंदन में प्रवचन करेंगे। उनका प्रवचन सुनने के लिए यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हालात ऐसे बने हुए हैं कि जिस जगह यह कार्यक्रमम रखा गया है वहां भी जगह कम पड़ रही हैं। इस संबंध में धीरेन्द्र शास्त्री का कहना है कि जितना बड़ा हाल था वह भी भर गया है। यहां के नियम कड़े है। भारत में हम पेड़ पर भी चढ़ा कर लोगों को प्रवचन सुना देते हैं।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान पहुंची अंजू ने कबूला इस्लाम, नसरुल्लाह से निकाह कर बनी फातिमा
मणिपुर की घटना पर संसद में क्यों नहीं हो पा रही चर्चा, जाने कहां फंसा पेंच
तबीयत में सुधार, फिर सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए ले गई गई ATS