योगगुरु और पतंजलि योगपीठ के कुलपति बाबा रामदेव शनिवार (8 मार्च) को नागपुर पहुंचे, जहां वह मिहान में आयोजित पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क के भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी।
बाबा रामदेव ने कहा कि भारत भगवान राम, भगवान कृष्ण, भगवान शिव और छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि है। हमें अपने गौरवशाली पूर्वजों से प्रेरणा लेकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा, “भारत भगवान राम, भगवान कृष्ण, भगवान शिव और छत्रपति शिवाजी महाराज का देश है। हमें अपने पूर्वजों के गौरव से प्रेरणा लेकर विकसित भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”
यह भी पढ़ें:
अडानी फाउंडेशन: ‘उत्थान प्रोजेक्ट’ से 25,000 से ज्यादा बच्चों की शिक्षा में सुधार
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान: औरंगजेब की कब्र एएसआई के अधीन, कानून के तहत होगी कार्रवाई!
मध्यप्रदेश: बुजुर्ग ने पांच साल की बच्ची से किया बलात्कार
उन्होंने आगे कहा कि औरंगजेब एक क्रूर शासक था और उसकी चर्चा करना निरर्थक है। भारत में जितने भी क्रूर आतंकी शासक रहे, उनकी गुलामी की निशानियों को सहेज कर रखने का कोई मतलब नहीं है। हमें अपने महान पूर्वजों की विरासत पर ध्यान देना चाहिए और उनके सपनों का भारत बनाना चाहिए। गौरतलब है कि छावा फिल्म के हिट होते ही इन दिनों औरंगजेब को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला जारी है।