बहराइच हिंसा कांड में राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी सरफराज का एनकाउंटर किया गया है। मुख्य आरोपी रिंकू उर्फ़ सरफराज और फहीम नेपाल भागने की फ़िराक में था। दरम्यान नेपाल सिमा के हांडा बसहरी नहर के पास आरोपी सरफराज और फहीम का एनकाउंटर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक राम गोपाल मिश्रा की हत्या में नामजद अब्दुल हामिद के दो बेटे रिंकू उर्फ़ सरफराज और फहीम को गोली लगी है और दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि अभी कैजुअल्टी की जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस द्वारा पांच आरोपी पकड़े गए हैं। घायल आरोपियों का इलाज करने वाले समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा के डॉक्टर ने कहा कि दोनों के पैर में गोली लगी है। एक के दाएं और एक बाएं पैर में गोली लगी हुई है।
बताया जा रहा है की, इन्होंने ही साथियों संग मिलकर रामगोपाल पर गोली चलाई थी। घटना के वक्त के कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें अब्दुल हमीद की छत पर चार से पांच लोग नजर आ रहे थे।
बहराइच हत्या कांड: राम गोपाल मिश्रा आरोपी सरफराज का पुलिस द्वारा एनकाउंटर
दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी, 13 मंत्रियों ने भी ली शपथ
बहराइच हिंसा कांड: राम गोपाल मिश्रा की हत्या का मुख्य आरोपी मोहम्मद दानिश गिरफ्तार
बता दें की, रविवार (अक्टूबर 13, 2024) को बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने बहराईच में दुर्गा विसर्जन यात्रा पर हमला कर दिया। इसी समय 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्र की इस्लामी कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी। राम गोपाल मिश्रा की ऑटोप्सी रिपोर्ट कल (16 अक्टूबर) सामने आई। रिपोर्ट्स के अनुसार राम गोपाल मिश्रा की हत्या करने से पहले उसे बिजली का झटका दिया गया, उसके पैर के नाखून उखाड़ दिए गए और धारदार हथियार से वार किया गया और उसके शरीर में 35 से ज्यादा गोलियां मारी गईं।