उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। योगी सरकार ने चित्रकूट के जेल अधीक्षक अशोक सागर,जेलर संतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा डिप्टी जेलर पीयूष पांडे और पांच बंदी रक्षकों पर भी गाज गिरी है। बताया जा रहा है कि निखत अंसारी और अब्बास अंसारी की रोज मुलाकात के साथ कई घंटों एक साथ समय बिताना एक साजिश का हिस्सा था। जिसका खुलासा है।
जेलर के कमरे में दो तीन घंटे बिताती थी: बताया जा रहा है कि जेल अधीक्षक अशोक सागर के खिलाफ विभागीय जांच के लिए शासन को पत्र भी लिखा गया है। वहीं ,जेलर और डिप्टी जेलर के खिलाफ डीजी जेल आनंद कुमार ने विभागीय जांच का आदेश दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू निखत अंसारी को गिरफ्तार किया। आरोप है कि निखत अंसारी ने अपने शौहर अब्बास अंसारी को कुछ सामान पहुंचाने के लिए पहुंची थी। लेकिन जब सामान की जांच हुई तो उसमें मोबाइल बरामद हुआ। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि निखत अंसारी अपने शौहर से डिप्टी जेलर के कमरे मिलती थी। जहां वह उसके साथ दो तीन घंटे बिताती थी। निखत रोज चोरी छुपे 11 बजे अब्बास से मिलती थीं। निखत को इस दौरान कोई रोकता टोकता नहीं था।
मुलाक़ात की आड़ में बड़ी साजिश: अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि निखत अंसारी रोज मुलाक़ात की आड़ में एक बड़ी साजिश रची जा रही थी। जहां वे अपने पति के साथ मिलकर केस जुड़े गवाहों अभियोजन पक्ष के अधिकारियों को धमकाया जाता था। इतना ही नहीं अब्बास अपने पत्नी के मोबाइल के जरिये पैसे की मांग करता है। यह खुलासा हिरासत में लिए गए एक पुलिसकर्मी ने पूछताछ में किया। जिसका जिक्र दर्ज मामले में भी किया गया। इतना ही नहीं जो अधिकारी अब्बास की बात मानने को तैयार नहीं थे उनकी हत्या करने की धमकी दी जाती थी और इसके लिए अंसारी अपने गुर्गों से बात कर एक प्लान बना रहा था।
कर्मचारियों को तमाम तरह का लालच: एफआईआर में कहा गया है कि निखत अंसारी जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों को तमाम तरह का लालच दिया जाता है। जबकि निखत का ड्राइवर जेल अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से अब्बास को भगाने की योजना बना रहा है। एफआईआर में कहा गया है कि निखत बानो अब्बास से मिलने के लिए कोई पर्ची नहीं लेती थी न ही उसे कोई अधिकारी कर्मचारी रोकते थे। जबकि अब्बास के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन हैं। एफआईआर में यह भी कहा गया है कि अब्बास के गुर्गे पैसे की वसूली कर उसके पास पहुंचाते थे।
ये भी पढ़ें
बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू गिरफ्तार, जेल में शौहर के साथ रहती थी घंटों
पत्रकार की मौत पर राउत ने दिया सवाल का जवाब ! पवार ने जताई चिंता?