बांग्लादेश: हिंदुओं की रक्षा के लिए अलग उपजिलों और बाज़ार की मांग!

अब तक बांग्लादेश के दंगों में 600 से ज्यादा हिंदुओं को जिहादी भीड़ द्वारा घेर कर मारा गया है। वहीं स्थानिक मीडिया द्वारा पीड़ितों की संख्या UNSC की संख्या से ढाई गुना ज्यादा बताई जा रही है।

बांग्लादेश: हिंदुओं की रक्षा के लिए अलग उपजिलों और बाज़ार की मांग!

Bangladesh: Demand for separate upazilas and markets to protect Hindus!

हिंदू समुदाय ने बांग्लादेश में उनपर हो रहीं हिंसा से परेशान हिंदूओं ने अब सरकार से अलग मांग रखी है। हिंदुओं ने कहा है की उन्हें हर जिले में हिंदू उपजिला दिया जाए। साथ ही हिंदूओं के लिए अलग बैंक, अलग बाजार और स्कूल सुविधा भी उपलब्ध किए जाए।

बढ़ाते अत्याचारों से परेशान हिंदुओं ने सरकार से रक्षा के लिए यह मांग रखी है। बांग्लादेश के हिंदू समुदाय ने सरकार से अलग-अलग जिलों में उपजिलों के साथ, अलग बैंको, स्कूलों और बाज़ारों की मांग रखी है। हिंदू मंदिरों, लड़कियों और घरों पर इस्लामी जिहादी भीड़ द्वारा हुए हमलों में कई हिंदू और गैर मुस्लिमों को निशाना बनाया गया है। ऐसे में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारतभर से आवाजें उठ रहीं है। तो दुनियाभर से हिंदुओं की रक्षा के लिए मांग भी उठी है।

यूनाइटेड नेशन सिक्युरिटी काउंसिल (UNSC) की माने तो अब तक बांग्लादेश के दंगों में 600 से ज्यादा हिंदुओं को जिहादी भीड़ द्वारा घेर कर मारा गया है। वहीं स्थानिक मीडिया द्वारा पीड़ितों की संख्या UNSC की संख्या से ढाई गुना ज्यादा बताई जा रही है। कई जगहों से हिंदुओं की लड़कियों के साथ उन्मादियों द्वारा रेप, गैंगरेप की घटनाएं भी सामने आयी है। ऐसे में अब अल्पसंख्यांक समुदाय ने अब उपजिलों की मांग रखी है।

आपको बता दें, बांग्लादेश में आरक्षण के कारण से सड़क पर उतरी भीड़ ने बांग्लादेश में आगजनी और दंगे फैला दिए थे। हिंसा के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भागकर भारत में शरण लेकर रहना पड़ रहा है। वहीं भीड़ शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से संबंधित नेताओं को भी निशाना बना रहीं है। वहीं हिंसा से पीड़ित प्रधानमंत्री यूनुस खान की अंतरिम सरकार से हिंदुओ ने अब अलग बाजार, स्कूल, उपजिले और बैंकों की मांग की है।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र के बदलापुर में दो नाबालिग छात्राओं के साथ स्कुल में रेप; भड़का जनसैलाब किया रेल जाम।

Exit mobile version