बीसीसीआई की बैठक: सरफराज-जुरेल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को मिली हरी झंडी!

बीसीसीआई के रिटेनरशिप नियमों के मुताबिक, अगर कोई भी खिलाड़ी एक कॉन्ट्रेक्ट ईयर में 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20 इंटरनेशनल खेलता है तो वो उसे सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह मिल जाती है|

बीसीसीआई की बैठक: सरफराज-जुरेल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को मिली हरी झंडी!

BCCI meeting: Sarfaraz-Jurel's central contract gets green signal!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले महीने ही सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट्स का ऐलान किया था, जिसमें कुछ नए खिलाड़ियों को जगह मिली थी, जबकि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया था|अब बोर्ड ने एक महीने बाद फिर से इस लिस्ट में थोड़ा बदलाव करते हुए कुछ और नाम जोड़े हैं|

इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन शुरू होने ही वाला है और हर किसी की नजरें इस पर लगी हैं| ऐसे में अगले 2 महीनों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से हर किसी का ध्यान हट जाएगा, लेकिन उससे पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है| बीसीसीआई ने पिछले महीने ही मौजूदा इंटरनेशनल सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट्स का ऐलान किया था, जिसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को ड्रॉप कर दिया गया था|बोर्ड ने अब इसमें थोड़ा बदलाव करते हुए 2 खिलाड़ियों को शामिल किया है लेकिन ये ईशान या अय्यर नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल और सरफराज खान हैं|

एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की बैठक में टीम इंडिया के इन दो नए खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट देने पर मुहर लगी| गत दिनों भारतीय बोर्ड की ये बैठक हुई, जिसमें कई मसलों पर चर्चा हुई और सरफराज-जुरेल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को हरी झंडी मिली|

टेस्ट सीरीज में डेब्यू का फायदा: सरफराज और ध्रुव जुरेल ने एक साथ टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से मौका मिला|इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए 5 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया| इसमें से राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में सरफराज और जुरेल को मौका मिला था और उसके बाद अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट खेले|धर्मशाला में खेले गए 5वें टेस्ट मैच में भी दोनों को मौका मिला था और इसके साथ ही उनके सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में आने का रास्ता साफ हो गया था|

मिलेंगे 1 करोड़ रुपये: बीसीसीआई के रिटेनरशिप नियमों के मुताबिक, अगर कोई भी खिलाड़ी एक कॉन्ट्रेक्ट ईयर में 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20 इंटरनेशनल खेलता है तो वो उसे सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह मिल जाती है| ध्रुव और सरफराज ने ये शर्त पूरी की और उन्हें सीधे C-ग्रेड में एंट्री मिली| ये ग्रेड बोर्ड के 4 ग्रेड में सबसे नीचे है, लेकिन इसमें आने वाले खिलाड़ियों को भी 1 साल के 1 करोड़ रुपये मिलते हैं| ध्रुव और सरफराज को भी ये रकम मिलेगी|

कैसा रहा दोनों का प्रदर्शन?: दोनों ही खिलाड़ियों ने सिर्फ 3 टेस्ट ही नहीं खेले, बल्कि इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन भी किया. सरफराज ने इन 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 3 अर्धशतक जमाए| वहीं जुरेल ने चौथे टेस्ट में 90 और 39 रनों की बेहतरीन पारियां खेलकर टीम इंडिया को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई| जुरेल की नजरें अब इस प्रदर्शन को IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए दोहराने पर होंगी| वहीं सरफराज खान इस बार किसी भी IPL टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में वो अगली टेस्ट सीरीज के जल्द से जल्द आने की उम्मीद करेंगे|

यह भी पढ़ें-

नए युग की शुरुआत?, राज ठाकरे और शाह के बीच मुलाकात से दिल्ली बड़ी हलचल!

Exit mobile version