कोलकाता। वेस्ट बंगाल की भवानीपुर विधान सभा सीट पर गुरुवार को हुए मतदान के दौरान जहां दिन भर शांतिपूर्वक मतदान हुआ। लेकिन शाम को एक बूथ पर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान बीजेपी नेता कल्याण चौबे की कार भी तोड़ी गई। कल्याण चौबे ने वोटिंग में हेरफेर करने का भी आरोप लगाया।
Bhabanipur | 2 persons were doing forged voting at a poll booth in a school, we caught them red-handed and informed the police, central forces. Later, some 8-10 bike-borne people attacked me & my car with sticks and stones: Kalyan Chaubey (BJP chief election agent) pic.twitter.com/U01f02ZnE3
— ANI (@ANI) September 30, 2021
कल्याण चौबे ने कहा कि हमने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा था और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी। इससे वे लोग भड़क गए। कुछ देर में ही 8 से 10 लोग बाइक से आए और मुझ पर डंडों और पत्थरों से भी हमला किया। उन्होंने मेरी कार में भी तोड़फोड़ की। हालांकि इससे पहले दिनभर भवानीपुर में मतदान शांति पूर्ण बना रहा। पश्चिम बंगाल में समसेरगंज, जंगीपुर और भवानीपुर समेत तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी चुनाव मैदान में उतरी हैं।
इस सीट से जीतना ममता बनर्जी के सीएम बने रहने के लिए बेहद जरूरी है। इसके पहले बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर आरोप लगाया है कि मंत्री सुब्रत मुखर्जी और फिरहाद हकीम मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। मतदान होने तक उन्हें नजरबंद किया जाए। हालांकि चुनाव आयोग ने उनके आरोप को खारिज कर दिया। दूसरी ओर, प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने भवानीपुर के वार्ड नंबर 61 में 128 पर बूथ जाम की शिकायत की है।