पिछले कुछ सालों में देशभर में सीबीआई और ईडी की कार्रवाई का मुद्दा गरमाया हुआ है|सीबीआई और ईडी की कार्रवाइयों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में अक्सर आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिलते रहे हैं|हालांकि, अब जानकारी सामने आई है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने रिश्वत मामले में ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है|
राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक सहायक निदेशक को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है|सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी के सहायक निदेशक को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है| रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार ईडी अधिकारी का नाम संदीप सिंह यादव है|यह कार्रवाई दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में की गई|बहरहाल, ईडी के सहायक निदेशक के रिश्वत लेते पकड़े जाने से दिल्ली में बड़ा हड़कंप मच गया है|
इसी बीच अधिकारी ने एक कारोबारी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग की थी|ईडी के सहायक निदेशक को 20 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है|बताया जा रहा है कि अधिकारी ने एक ज्वैलर के बेटे को ईडी में दर्ज मामले में राहत देने के बदले में यह रिश्वत मांगी थी|
सीबीआई को शिकायत मिली थी कि ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर ने एक कारोबारी से 20 लाख की रिश्वत मांगी है| इस शिकायत के बाद सीबीआई ने तुरंत जाल बिछाया और ईडी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया| इस मामले में बताया जा रहा है कि रिश्वतखोर अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है|
यह भी पढ़ें-