बिहार एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का समापन, खिलाड़ियों ने जीते कई पदक!

पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में आयोजित 91वीं बिहार स्टेट जूनियर एंड सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का शनिवार को भव्य समापन हुआ।

बिहार एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का समापन, खिलाड़ियों ने जीते कई पदक!

Bihar-Athletics-Championship-2025-concludes-players-win-many-medals!

91वीं बिहार स्टेट जूनियर और सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का समापन पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुआ। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में राज्यभर के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया और दौड़, लंबी कूद, ट्रिपल जंप, चक्का फेंक, भाला फेंक जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में आयोजित 91वीं बिहार स्टेट जूनियर एंड सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का शनिवार को भव्य समापन हुआ। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 13 जुलाई तक चले इस चार दिवसीय आयोजन में राज्यभर के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

समापन समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, पूर्व निदेशक संजय कुमार सिन्हा, उप निदेशक हिमांशु सिंह, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, मोहम्मद हारुन, मोनूकांत तथा बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली एवं टूर्नामेंट मैनेजर एएमई शम्सी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

-चौथे दिन के मुख्य परिणाम- 

पुरुष वर्ग: कुश कुमार (भागलपुर) ने स्वर्ण, शुभम रॉय (पटना) ने रजत, और अतुल आनंद (पटना) ने कांस्य पदक जीता।

अंडर-23 बालक: विभास्कर कुमार (सारण) ने स्वर्ण, करण कुमार सिंह व जीवेश कुमार (बांका) ने रजत।
 
अंडर-20 बालक: सौरव कुमार (पश्चिम चंपारण) – स्वर्ण, शाषिकेश (भागलपुर) – रजत, सोनू कुमार (समस्तीपुर) – कांस्य।
अंडर-23 बालिका: शीतल कुमारी (मधेपुरा) – स्वर्ण, सुकृति राज (पटना) – रजत, आरती कुमारी (गया) – कांस्य।

महिला वर्ग व अंडर कैटेगरी में प्रभावशाली प्रदर्शन: अंडर-18 बालिका वर्ग में प्रियांशी (पटना) ने 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता, वहीं खुशी कुमारी (भागलपुर) ने 400 मीटर दौड़ में बाजी मारी।

अंडर-20 बालिका वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में स्वीटी कुमारी (गया) ने स्वर्ण पदक हासिल किया। महिला वर्ग के 10 किलोमीटर दौड़ में सोनी प्रिया (भागलपुर) ने स्वर्ण पदक जीत कर शानदार प्रदर्शन किया।

भाला फेंक और लंबी कूद में उत्कृष्टता: पुरुष भाला फेंक में अरुण मोदी (जमुई) और महिला वर्ग में अंजली कुमारी (जमुई) ने स्वर्ण पदक जीते। अंडर-23 बालक वर्ग की लंबी कूद में शिशुपाल पांडेय (भागलपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

स्टीपलचेस और ट्रिपल जंप में रोचक प्रतिस्पर्धा: पुरुष वर्ग की 3000 मीटर स्टीपलचेस में प्रिंस (पटना) ने पहला स्थान हासिल किया। ट्रिपल जम्प (अंडर-20) में सन्नी राज (औरंगाबाद) ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि अंडर-23 में आदित्य राज (पटना) विजयी रहे।

चक्का फेंक और शॉट पुट: चक्का फेंक पुरुष वर्ग में पुरुषोत्तम कुमार (जमुई), और महिला वर्ग में कृष्णा राज (गया) ने पदक अपने नाम किए। अंडर-18 बालक वर्ग के शॉट पुट में गया के देवकुमार ने स्वर्ण पदक जीता।

यह प्रतियोगिता बिहार के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आई प्रतिभाओं को राज्य स्तरीय मंच पर अपना हुनर दिखाने का अवसर प्रदान किया। विजेताओं को राज्य स्तर पर सम्मानित करने के साथ भविष्य में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन की संभावनाएं भी बढ़ी हैं।

बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली ने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के आयोजनों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को और अधिक अवसर मिल सके। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों, कोचों और स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही।

यह भी पढ़ें-

यूपी में मानसून सक्रिय, 60 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी!

Exit mobile version