मुरादाबाद । BJP का देहात विधान सभा क्षेत्र का प्रबुद्ध सम्मेलन आरएसडी अकादमी में हुआ। इसमें मुख्य वक्ता भाजपा नेता जितिन प्रसाद रहे। इस दौरान उन्होंने पार्टी की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही विपक्षी दलों पर निशाना साधा। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने लोगों से पूछा कि आप कैसा प्रदेश और कैसा देश आप चाहते हैं। जो भावना प्रबुद्ध लोगों के मन में बनेगी वही प्रदेश में ओर देश में बनेगी। बीजेपी किसी व्यक्ति विशेष की पार्टी नही है यहां देश का हित सोचा जाता है। पार्टी किसी एक आदमी के इर्द-गिर्द न घूमकर कार्यकर्ताओं के बल पर चलती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में जो योजनाएं चल रही हैं वह आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जो घोषणा थी उनमें से अधिकांश पूरी की जा चुकी हैं। शौचालय हो, नमामि गंगे हो, उज्ज्वला योजना हो या कोई अन्य योजना। सभी देश प्रदेश के लोगों का जीवन सुधारने के लिए कारगर साबित हुई हैं। प्रधानमंत्री ने 370 हटाने का निर्णायक फैसला लिया, जबकि इससे पहले के प्रधानमंत्री इसके बारे में सोचने तक से कतराते थे। प्रदेश सरकार की बात करे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ईमानदारी मेहनत और लगन कोई उंगली नही उठा सकता। उनकी द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बल पर पार्टी 2022 में प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी।