नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां के खिलाफ बीजेपी के एक सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है। सांसद ने नुसरत जहां पर शादी के बारे में गलत बयानबाजी करने पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि शादी को लेकर उन्होंने अपने मतदातओं को धोखे में रखा है। सांसद ने मांग की है कि इस मामले को संसद की एथिक्स कमेटी को भेजा जाना चाहिए। साथ ही जांच कर नुसरत जहां पर एक्शन लिया जाना चाहिए। संघमित्रा ने अपनी चिट्ठी में नुसरत जहां द्वारा संसद में पहले दिन 25 जून 2019 को दुल्हन की तरह तैयार होकर आने से लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नुसरत जहां के रिसेप्शन में शामिल होने का भी जिक्र किया है। बता दें कि सांसद नुसरत जहां की शादी शुरुआत से ही विवादों में रही। पहले जब उन्होंने निखिल जैन से शादी की तो बंगाल के मौलानाओं ने उनके खिलाफ फतवा निकाला दिया था। हाल ही में नुसरत जहां और निखिल जैन के बीच विवाद खबर सामने आई और वे कह रही हैं कि ये शादी तो मान्य ही नहीं। इसके बाद नुसरत जहां ने कहा कि ये शादी विदेशी धरती पर हुई थी, ऐसे में इस शादी के कोई मायने ही नहीं हैं। ऐसे में तलाक की भी कोई ज़रूरत नहीं है। यह दो अलग धर्म के लोगों के बीच हुई शादी है, इसलिए इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।