27 C
Mumbai
Monday, March 10, 2025
होमदेश दुनियाभाजपा सांसदों का कारनामा, तुगलक लेन की जगह लिखा स्वामी विवेकानंद मार्ग!

भाजपा सांसदों का कारनामा, तुगलक लेन की जगह लिखा स्वामी विवेकानंद मार्ग!

Google News Follow

Related

दिल्ली में आक्रामकों के नाम से जाने गए मार्गों और स्थानों के नाम बदलकर उसका भारतीयकरण करने की मांग जोर पकड़ रही है। इसी क्रम में, भाजपा सांसदों कृष्णपाल गुर्जर, दिनेश शर्मा और वाइस एडमिरल किरण देशमुख ने अपने सरकारी आवासों के बाहर लगी नेम प्लेटों पर ‘तुगलक लेन’ के स्थान पर ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग’ लिखवा दिया है। हालांकि, नेम प्लेट पर अब भी छोटे अक्षरों में तुगलक लेन लिखा गया है। बता दें की यह बदलाव आधिकारिक रूप से सरकार की ओर से नहीं किया गया है, बल्कि सांसदों ने व्यक्तिगत रूप से इसे अपनाया है।

राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, जिन्हें तुगलक लेन में सरकारी आवास आवंटित हुआ था, ने अपने परिवार के साथ गृह प्रवेश किया और इस अवसर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। इन तस्वीरों में उनके आवास की नेम प्लेट साफ दिख रही है, जिस पर स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखा गया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आज नई दिल्ली स्थित नए आवास स्वामी विवेकानंद मार्ग (तुगलक लेन) में सपरिवार विधि विधानपूर्वक, पूजन-अर्चन कर गृह प्रवेश किया।”

दिल्ली में स्थानों के नाम बदलने की मांग पहले भी उठी है। 27 फरवरी को भाजपा विधायक नीलम पहलवान ने दिल्ली विधानसभा में नजफगढ़ का नाम बदलकर ‘नाहरगढ़’ करने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा कि “औरंगजेब ने इसका नाम बदलकर नजफगढ़ किया था, जबकि 1857 के संग्राम में राजा नाहर सिंह ने इस क्षेत्र को दिल्ली प्रांत में शामिल करवाया था।”

यह भी पढ़ें:

विदेश मंत्री जयशंकर का डबलिन में दौरा, भारतीय मूल के पूर्व पीएम वराडकर से की मुलाकात!

पीएम मोदी को बारबाडोस का सर्वोच्च ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम’ सम्मान

पश्चिम बंगाल: भाजपा विधायक महतो ने कहा “अखिलेश और अबू आजमी का डीएनए एक ही है”!

इसी तरह, आरके पुरम के भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने अपने क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का नाम ‘माधवपुरम’ करने की मांग की थी। वहीं, मुस्तफाबाद के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने इस इलाके का नाम ‘शिवपुरी’ या ‘शिव विहार’ रखने का सुझाव दिया था। दिल्ली में भाजपा नेताओं द्वारा नाम परिवर्तन की मांगें लगातार बढ़ रही हैं, राजनीतिक हलकों में इससे लेकर विवाद पैदा होना भी संभव है। कुछ पार्टियां आज भी आक्रमणकारिओं के नामों को लेकर समर्थनीय है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,145फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
234,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें