चंडीगढ़ / कश्मीर। महबूबा मुफ़्ती के बेतुका बयानों पर बीजेपी के नेताओं जोरदार पटलवार किया है। जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने महबूबा मुफ़्ती को तालिबानी सोच वाली बताया है। जबकि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा है महबूबा मुफ़्ती का डीएनए ख़राब है। उन्होंने कहा कि उन्हें साबित करना होगा कि वह कितना भारतीय हैं। बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मनाने वालों का महबूबा ने सपोर्ट किया था। उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण दिया था।
महबूबा मुफ्ती ने यह ट्वीट किया था: गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा था कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए कश्मीरियों के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों है? कुछ लोग ऐसे नारे भी लगा रहे हैं कि देश के गद्दारों को गोली मारो… . आगे उन्होने कहा था कि कोई यह नहीं भूल सकता कि जम्मू-कश्मीर के अलग होने और विशेष दर्जा छीनने पर मिठाइयां बांटकर जश्न मनाए गए थे। उन्होने कहा कि आइए, इसे विराट कोहली की तरह सही भावना से लें, जिन्होंने सबसे पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बधाई दी थी। जम्मू-कश्मीर के चक मंगा क्षेत्र में पाकिस्तान की जीत के बाद कुछ लोग जश्न मना रहे थे। जीत का जश्न मनाने की सूचना पर पुलिस ने 6 लोगो को हिरासत में लिया था। पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने को लेकर लोगों में गुस्से को लेकर महबूबा ने ट्वीट किया था।
‘महबूबा तालिबानी मानसिकता वाली हैं’: रविंद्र रैना ने कहा, ‘महबूबा मुफ्ती तालिबानी मानसिकता की हैं। वो यह सब पाकिस्तान के समर्थन में कर रही हैं। हमारा दुश्मन, जो केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी भेजता है और खून बहाता है। कुछ लोग भारत में रहते हैं, भारत में खाते हैं लेकिन उनका दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है। उनको (महबूबा मुफ्ती) को इसका जवाब देना चाहिए। जो कोई भी भारत के खिलाफ साजिश रचेगा उसे कुचल दिया जाएगा।’ महबूबा मुफ्ती ने आज ट्वीट करते हुए कहा, ‘HMs मन की बात पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले मेडिकल छात्रों पर यूएपीए थोपने के खिलाफ कश्मीरी युवाओं के साथ शुरू हुई। बजाए इसके कि इस बात का पता लगाए जाए कि आखिर क्यों पढ़े-लिखे नौजवान पाकिस्तान के साथ हैं, भारत की सरकार उन पर एक्शन ले रही है। इस तरह की कार्रवाई भविष्य में उन्हें और विमुख करेगा।’
‘महबूबा तालिबानी मानसिकता वाली हैं’: रविंद्र रैना ने कहा, ‘महबूबा मुफ्ती तालिबानी मानसिकता की हैं। वो यह सब पाकिस्तान के समर्थन में कर रही हैं। हमारा दुश्मन, जो केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी भेजता है और खून बहाता है। कुछ लोग भारत में रहते हैं, भारत में खाते हैं लेकिन उनका दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है। उनको (महबूबा मुफ्ती) को इसका जवाब देना चाहिए। जो कोई भी भारत के खिलाफ साजिश रचेगा उसे कुचल दिया जाएगा।’ महबूबा मुफ्ती ने आज ट्वीट करते हुए कहा, ‘HMs मन की बात पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले मेडिकल छात्रों पर यूएपीए थोपने के खिलाफ कश्मीरी युवाओं के साथ शुरू हुई। बजाए इसके कि इस बात का पता लगाए जाए कि आखिर क्यों पढ़े-लिखे नौजवान पाकिस्तान के साथ हैं, भारत की सरकार उन पर एक्शन ले रही है। इस तरह की कार्रवाई भविष्य में उन्हें और विमुख करेगा।’
महबूबा मुफ्ती का डीएनए ख़राब: इधर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी महबूबा मुफ़्ती पर पलटवार करते हुए कहा महबूबा मुफ्ती कस डीएनए ख़राब। उन्हें यह साबित करना होगा कि वह कितनी भारतीय हैं।
Mehbooba Mufti's DNA is defective, she has to prove how much of an Indian she is: Haryana Minister Anil Vij on PDF chief Mehbooba Mufti's "Why anger against Kashmiris for celebrating Pak's win" tweet pic.twitter.com/GUGYk1K91r
— ANI (@ANI) October 26, 2021