अयोध्या में बम ब्लास्ट की धमकी से अलर्ट  

अयोध्या में बम ब्लास्ट की धमकी से अलर्ट  
अयोध्या में गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ब्लास्ट की धमकी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट हो गई है। अयोध्या में पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर बनी हुई है। पुलिस ने प्रवेश द्वार, होटलों और धर्मशालाओं ,रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों आदि की सुरक्षा बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने डॉयल-112 पर फोन कर अयोध्या को उड़ाने की धमकी दी है।
बता दें कि पिछले महीने भी एक आतंकी संगठन ने पत्र लिखकर लखनऊ, कानपूर, वाराणसी समेत 46 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद इन रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
धमकी मिलने के बाद इन रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस के अलावा डॉग स्क्वायड ने रेलवे स्टेशनों की जांच की। बताया जा रहा है कि यह पत्र लश्कर-ए तैयबा के एरिया कमांडर के नाम भेजी ही थी। इससे पहले भी इसी संगठन 2018 में भी अयोध्या को के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद अयोध्या से गुजरने वाली और ट्रेनों और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया था।
वहीं, इस धमकी के बाद अयोध्या में जगह -जगह पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रख रही है, जाँच पड़ताल कर रही है। बता दें 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया था। जिसे देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। आतंकी संगठन अयोध्या को दहलाने की साजिश रच रहे हैं।

ये भी पढ़ें

केशव मौर्य का विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब, ”मथुरा की तैयारी” चुनावी मुद्दा नहीं, पर….  

कोरोना नियमों को लेकर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार आमने-सामने   

Exit mobile version