हिन्दू होने पर गर्व है, ऋषि सुनक ने मोरारी बापू के कार्यक्रम में बोले 

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने मंगलवार को कहा कि हिन्दू आस्था उनके जीवन के सभी पहलुओं का मार्गदर्शन करती है।  

हिन्दू होने पर गर्व है, ऋषि सुनक ने मोरारी बापू के कार्यक्रम में बोले 

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने मंगलवार को कहा कि हिन्दू आस्था उनके जीवन के सभी पहलुओं का मार्गदर्शन करती है। साथ ही ब्रिटिश शासन अध्यक्ष के तौर बेहतरीन काम करने की प्रेरणा देती रहती है। ऋषि सुनक भारतीय कथावाचक मोरारी बापू के “रामकथा’ में शामिल हुए थे। यह कथा कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के जीसस कॉलेज में आयोजित है। ऋषि सुनक इस कथा में शामिल हुए और उन्होंने जय सियाराम का नारा भी लगाया।

राम कथा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि” बापू मै यहां पीएम के तौर पर उपस्थित नहीं हुआ हूं बल्कि, एक हिन्दू होने के कारण यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए आस्था एक निजी चीज है। जो मेरे जीवन के सभी पहलुओं का मार्गदर्शन करती है। पीएम होना बड़े सम्मान की बात है लेकिन उसका निर्वहन करना आसान नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं, मुश्किल विकल्पों को चुनना पड़ता है और मेरी आस्था मुझे अपने देश के लिए ताकत देती है  और साहस देती है।
उन्होंने कहा कि धर्म कुछ भी करने से पहले मुद्दों को सुनने और उन पर ध्यान दिलाने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि बचपन में वे अकसर पास के मंदिर में जाया करते थे। बता दें कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति, बच्चे कृष्ष्णा और अनुष्का के साथ हाल ही में छुट्टी मनाकर आये हैं। उन्होंने कहा कि  डाउनिंग स्ट्रीट स्थित मेरे कार्यालय में भगवान गणेश की मूर्ति विरजमान है।
ये नहीं पढ़ें  

 

PM की सबसे लंबी स्पीच, परिवारवाद 12 बार, तो 48 बार परिवारजन कहा

हिमाचल प्रदेश में मोहल्ला ही मलबे में धंसा, अब तक 170 घटनाएं     

राष्ट्रपति और PM सहित कई नेताओं ने वाजपेयी को अर्पित की श्रद्धांजलि  

Exit mobile version