26 C
Mumbai
Saturday, November 15, 2025
होमदेश दुनियाकैंसर सर्वाइवर छवि मित्तल ने साझा किया अपना भयावह अनुभव!

कैंसर सर्वाइवर छवि मित्तल ने साझा किया अपना भयावह अनुभव!

लंबी लड़ाई के बाद एक्ट्रेस अब कैंसर मुक्त हो चुकी हैं, लेकिन आज भी वह उन पुरानी यादों से डर जाती हैं।

Google News Follow

Related

टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया पर हेल्थ और डाइट से यूजर्स को कैंसर के प्रति जागरूक करने वाली छवि मित्तल जाना-माना चेहरा है। उन्हें साल 2022 में अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला था। लंबी लड़ाई के बाद एक्ट्रेस अब कैंसर मुक्त हो चुकी हैं, लेकिन आज भी वह उन पुरानी यादों से डर जाती हैं।

छवि मित्तल ने पुरानी, डरावनी यादों को ताजा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें वह अपने एमआरआई स्कैन के एक्सपीरियंस को शेयर कर रही हैं। वीडियो में छवि बताती है कि उन्हें ब्रेस्ट एमआरआई स्कैन के लिए जाना था और पुरानी यादें, दुख और दर्द दोनों ताजा हो गए।

मुझे डर लग रहा था, लेकिन हर बार की तरह मैंने अपनी मुस्कान के पीछे इसे छिपा लिया। छवि को सबसे ज्यादा डर केनुला से लगता है। उन्होंने बताया कि नसें पतली होने की वजह से डर और दर्द दोनों ही बढ़ जाते हैं।

उन्होंने वीडियो में कहा, “सबसे ज्यादा डर केनुला लगाते वक्त लगता था और आज भी मैं इससे डरती हूं। कुछ समय के बाद एमआरआई हुआ और रिपोर्ट नॉर्मल नहीं थी…फिर 15 दिन बाद रिपीट एमआरआई के लिए बुलाया गया, लेकिन 15 दिन मेरे लिए काटना मुश्किल था।”

ये वीडियो साबित करती है कि एक कैंसर सर्वाइवर के तौर पर छवि ने काफी कुछ झेला है और आज भी उन यादों को सोचकर ही एक्ट्रेस सिहर जाती हैं।

छवि ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “कुछ अनुभव कभी आसान नहीं होते, चाहे आप कितने भी मजबूत क्यों न हों। एक कैंसर सर्वाइवर के तौर पर नॉर्मल एमआरआई भी मुश्किल बन जाता है।”

बता दें कि छवि मित्तल कैंसर सर्वाइवर के रूप में लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करती हैं। वो अपने सोशल मीडिया पर हेल्थ मैनेजमेंट, अच्छे लाइफस्टाइल और हेल्थी खाने पर जोर देती हैं। छवि कई डिशों की रेसिपी भी शेयर करती हैं, जो उन्होंने कैंसर से मुक्त होने की जर्नी में खाई थी।

छवि मित्तल सिर्फ एक टीवी एक्ट्रेस ही नहीं हैं, बल्कि उन्होंने हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक (वोकल) में एमए भी किया है और अपनी आवाज में कई गाने रिकॉर्ड किए हैं। अब खुद का एसआईटी नाम का चैनल चलाती हैं और शॉर्ट फिल्म और सीरीज बनाती हैं। इसके साथ ही छवि एक कैंसर एक्टिविस्ट भी हैं, जो ग्रामीण स्कूलों में जाकर बच्चियों को जागरूक करती हैं।

यह भी पढ़ें-

आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ हुआ कमजोर, मौसम विभाग अलर्ट!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,767फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
281,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें