23.9 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाबागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बिहार में मुकदमा, जानिए क्या...

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बिहार में मुकदमा, जानिए क्या है मामला?

बिहार के मुजफ्फपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Google News Follow

Related

बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल हाल ही में उनके खिलाफ बिहार में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार कथावाचक के खुद की तुलना भगवान से करने पर हिन्दू धर्मावली और सनातनी आहत है, जिसके चलते उनके खिलाफ खुद को भगवान बताने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पेशे से वकील सूरज कुमार ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोप लगाया है कि राजस्थान में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद को हनुमान जी का अवतार बताया था और अपनी तुलना भगवान से की थी। सूरज कुमार ने बागेश्वर धाम के कथावाचक पर हिन्दू धर्म का पालन करने वालों को धोखा देने और गुमराह करने का आरोप भी लगाया है।

वकील सूरज कुमार का कहना है की वह लोगों को कथित चमत्कार के नाम पर ठग रहे हैं और उन्हें अपने पैरों में झुका रहे हैं। कथावाचक के ऐसा करने से सनातन धर्म की परंपरा को ठेस पहुंची है। मुजफ्फरपुर के ECJM कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धारा, 295 क, 505 और 298 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में कोर्ट में आगामी 10 मई को सुनवाई होगी।

बता दें की बिहार की राजधानी पटना में 13 मई से 17 मई तक पं. धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगना तय है,लेकिन कथावाचक के बिहार आने से पहले ही जमकर बयानबाजी शुरू हो गई है। उन्हें गांधी मैदान में जगह नहीं दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

ये भी देखें 

केदारनाथ धाम पंजीकरण: 3 मई तक रोक, खराब मौसम के चलते लिया फैसला

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें