रिपोर्ट: करतारपुर कॉरिडोर का पाकिस्तान कर रहा दुरूपयोग 

रिपोर्ट: करतारपुर कॉरिडोर का पाकिस्तान कर रहा दुरूपयोग 

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर जांच एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई करतारपुर कॉरिडोर का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआई अधिकारी भारतीय तीर्थ यात्रियों से जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआई और पाकिस्तान के ख़ुफ़िया एजेंसियों के अधिकारी करतारपुर कॉरिडोर के किनारे खड़े देखे गए हैं। इस दौरान ख़ुफ़िया एजेंसी के अधिकारी भारत के बारे में तीर्थ यात्रियों से जानकारी इकठ्ठा देखे गए। अधिकारियों ने बताया कि करतारपुर कॉरिडोर के गलत इस्तेमाल पर भारत गंभीर है। अधिकारी इस संबंध में सबूत और अन्य चीजों को जमा किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि सबूतों  के मिल जाने के बाद इस मामले को पाकिस्तान के अधिकारियों को उठाया जा सके।

इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि करतारपुर कॉरिडोर को व्यावसायिक कार्यों के लिए भी उपयोग किया गया है। जबकि कॉरिडोर के चालू होने पर किये गए समझौते में इसकी अनुमति नहीं थी। बता दें कि 26 अक्टूबर 2018 में पीएम नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया था। यहां बिना वीजा के तीर्थ यात्री जा सकते हैं। इस कॉरिडोर का निर्माण पाकिस्तान और भारत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।
ये भी पढ़ें 

 

‘सुराज’ के बहाने ‘शुभारंभ’ करेंगे पीके, बनाएंगे नई पार्टी लेकिन…

‘पहचान लिया न मुझे’, मां : CM योगी ने पूछा सवाल ?

Exit mobile version