Chhattisgarh: दूल्हे की पिटाई, मंदिर में कर रहा था दूसरी शादी

पीड़िता के अनुसार 7 मई 2017 को सोम प्रकाश से सामाजिक रीति रिवाज के साथ उसका विवाह हुआ है।

Chhattisgarh: दूल्हे की पिटाई, मंदिर में कर रहा था दूसरी शादी

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया, जब पत्नी के होते हुए भी दूसरी शादी करने के मामले दूल्हे की जमकर पिटाई की गयी। दूल्हे राजा की लात-घूसों से पिटाई से मंदिर परिसर में काफी हंगामा मच गया| इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार निवासी सोमप्रकाश जायसवाल के साथ मारपीट हुई है। दामिनी जायसवाल नाम की महिला कुछ लोगों को लेकर पहुंची थी। महिला सोम प्रकाश को अपना पति बता रही थी। विवाद बढ़ा और फिर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।

महिला का आरोप है कि उसका पति दूसरी युवती से शादी रचाने मंदिर आया है, जबकि पति का कहना है कि वह मंदिर दर्शन करने आया था। मंदिर में मारपीट व हंगामा की सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों पक्षों को समझाया गया, लेकिन बात नहीं बनी।

पीड़िता के अनुसार 7 मई 2017 को सोम प्रकाश से सामाजिक रीति रिवाज के साथ उसका विवाह हुआ है। महिला का आरोप है कि एक सप्ताह के बाद ही ससुराल वालों ने 2 लाख रुपये और बाइक को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया और मायके छोड़ दिया। काफी समझाने के बाद भी नहीं मानें तो दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-

अस्तित्व के लिए हिन्दुओं को हथियार उठाना होगा- यति नरसिंहानंद सरस्वती 

Exit mobile version