चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मुग़ल काल से लग रहे ऐतिहासिक अन्तर्राज्जीय गधा मेले में इस बार फिल्मी सितारों के नाम वाले गधे और खच्चर काफी महंगे दाम पर बिके। ‘शाहरुख़ खान’ और ‘सलमान खान’ की कीमत तो लाखों में रही। सबसे महंगा गधा 10 लाख में बिका जिसका नाम ‘शाहरुख’ था। वहीं सलमान सात लाख में बिका। यही नहीं फिल्मी अभिनेत्रियों के नाम वाले भी पांच से पचास हजार में बिके।
ऋतिक, रणवीर, अक्षय और सैफ नाम के गधों की कीमत भी बढ़-चढ़कर लगाई गई। नयागांव में लगे दो दिवसीय गधा मेले में मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और नेपाल से भी व्यापारी अपने गधे और खच्चरों को लेकर पहुंचे हैं। आयोजकों का अनुमान है कि इस बार पांच करोड़ से अधिक का व्यापार होगा। चित्रकूट में लगने वाला गधा मेला काफी प्रसिद्द है। हर साल दिवाली के बाद इसका आयोजन होता है। जिसमें पड़ोसी राज्यों के व्यापारी अपने गधों व खच्चरों के साथ पहुंचते हैं।
इस मेले का आयोजन मुग़ल काल में शुरू हुआ था। मुगल बादशाह औरंगजेब ने इसकी शुरुआत कराई थी, तब से लेकर आज तक इस मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। औरंगजेब के सैन्य बल ने घोड़ों की कमी होने पर गधा मेला लगवाया गया था, जिसमें अफगानिस्तान से अच्छी नस्ल के खच्चर लाए गए थे। तब से मेले की यह परंपरा चली आ रही है। फिल्मी सितारों के नाम वाले गधों की डिमांड ज्यादा है। खरीददारों के अलावा मेला घूमने आए लोगों के बीच भी ये गधे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेले में गधों की बोली लगाई जाती है। सबसे ऊंची बोली लगाता है गधा उसका हो जाता है।