हार से बौखलाए ट्रंप ने वोटिंग मशीनों को जब्त करने का दिया था आदेश

हार से बौखलाए ट्रंप ने वोटिंग मशीनों को जब्त करने का दिया था आदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप हार से बौखला गए थे। यह खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है।रिपोर्ट में कहा गया है कि  हार के बाद उन्होंने सैन्य अधिकारियों को वोटिंग मशीनों को जब्त करने का आदेश दिया था। अमेरिका नेशनल आर्काइव्ज द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप हार के बावजूद राष्ट्रपति बना रहना चाहते थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आदेश 16 दिसंबर 2020 को जारी किया गया था। हालांकि, इसकी दस्तावेज पर किसी का हस्ताक्षर नहीं है। यह पत्र भी उन्ही 750 दस्तावेजों का हिस्सा है  जिसमें  कैपिटल हिल हिंसा जांच के लिए बनाई गई समिति को दी गई  है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस आदेश के साथ एक विशेष वकील को भी नियुक्त करने को कहा गया था, ताकि इस आदेश के लागू होने पर होने वाले विवाद से निपटा जा सके। रिपोर्ट में कहा गया है कि वोटिंग मशीनों के हैक करने संबंधी भी जानकारी दी गई है।हालांकि,उनके सरकार के विशेषज्ञों ने बाद में इसे नकार दिया गया था।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर धोखधड़ी की और झूठ फैलाने का काम किया।

ये भी पढ़ें

 

जिस थाने का तेंदुलकर के फैन सुधीर ने किया था उद्घाटन उसी में पुलिस ने पीटा  

शहीदों जवानों का नया पता: अनंत ज्वाला में विलीन हुई अमर जवान ज्योति

Exit mobile version