CM योगी का विपक्ष पर हमला: BJP नहीं करती जाति-धर्म की राजनीति

CM योगी का विपक्ष पर हमला: BJP नहीं करती जाति-धर्म की राजनीति

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां लगी हुई हैं। बीजेपी जहां विपक्ष की पोल खोल रही है। वहीं सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला। रविवार को सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति की राजनीति नहीं कराती है। हमारा एक धर्म है ,वह है राष्ट्र धर्म। उन्होंने कहा कि सरकार बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों को पूरा करते हुए कई जन कल्याणकारी योजनाओ को लागू किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारें अनुसूचित जाति के लिए कुछ नहीं किया ,अगर पूर्ववर्ती सरकारें कुछ करती हैं तो पीएम मोदी को स्वच्छता अभियान शुरू नहीं करना पड़ता।

सीएम योगी ने रविवार की विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘बीजेपी (BJP) ने हमेशा समाज में सामाजिक समरसता लाने का काम किया है।’ उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछड़ी जाति के लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाया है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ वाराणसी में अनुसूचित जाति मोर्चा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने वंचितों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं।
सीएम योगी ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जाति की राजनीति नहीं करती। बीजेपी ने समाज में सामाजिक समरसता लाने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी से पहले की सरकारों ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के लिए कुछ नहीं किया है। सीएम योगी ने कहा, ‘बीजेपी सरकार ने बाबासाहेब अंबेकर के सपनों को साकार करते हुए कई जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। इन योजनाओं ने वंचितों के जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव लाया है।’
उन्होने दावा किया कि स्वच्छ भारत मिशन ने देश में लोगों के जीवन में सुधान किया है। सीएम ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘अगर पिछली सरकारों ने कुछ ऐसा किया होता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की शुरुआत नहीं करनी पड़ती। स्वच्छ भारत मिशन की वजह से देश में 10 करोड़ लोगों के घरों में शौचालय बनाए गए। इस योजना की वजह से भारत की छवि दुनिया में बदल गई।’
उन्होंने आगे कहा, ‘इससे अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति की 95 प्रतिशत आबादी लाभान्वित हुई है। यूपी में 2,61 करोड़ लोगों को शौचालय की सुविधा मिली है।’ यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सीएम योगी ने कहा कि देश में 2.5 करोड़ लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास ने घर उपलब्ध कराया, जिनमें 42 लाख लोग यूपी के थे। उन्होंने ये भी कहा कि देश में लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलता है, जबकि आयुष्मान कार्य योजना से 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं, जो 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में अस्पताल में इलाज प्रदान करता है।

Exit mobile version