कश्‍मीर में बिहारियों की हत्‍या पर नीतीश कुमार दुखी, बोले- कुछ गड़गड़ है

कश्‍मीर में बिहारियों की हत्‍या पर नीतीश कुमार दुखी, बोले- कुछ गड़गड़ है

file photo

पटना। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा,’ बिहार के जो लोग जम्‍मू-कश्‍मीर में हैं,उनको लाने के बारे में बातचीत कर रहे हैं, हमारे शीर्ष अधिकारीगण इस बारे में वहां के अधिकारियों से बात कर रहे हैं। जो भी आएगा, उसको घर तक पहुंचाने के अलावा और जो मदद दे सकते हैं, इस बारे में करेंगे।

सीएम ने इसके साथ ही कहा,’ किसी को भी बाहर जाने का अधिकार हैं। कई लोग वहां काम कर रहे हैं। जो हालात हैं उसे देखते हुए सचेत रहना होगा। हर आदमी को स्‍वतंत्रता है। कहीं भी, किसी दूसरे राज्‍य में काम करना चाहता हैं तो आजादी है। पूरा देश एक है। नीतीश ने कहा कि कल की घटना की जानकारी मिलते ही हमने तुरंत जानकारी ली .दो लोगों की हत्‍या हुई है और एक घायल अस्‍पताल में भर्ती है। हमने इस मसले पर वहां के महामहिम उपराज्‍यपाल को फोन कर बातचीत की. उन्‍होंने कहा कि हम इसे देख रहे हैं।

सीएम ने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर की घटना से काफी तकलीफ हुई है। जम्‍मू-कश्‍मीर, भारत का अंग है। वहां कोई गड़बड़ हो रही है। बाहर से आए लोगों को वहां जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है।  सरकार को मजबूती से काम करना होगा कि कोई ऐसा नहीं कर पाए। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने लगातार दूसरे दिन गैर कश्मीरियों पर हमले करते हुए रविवार को बिहार के दो निवासियों को मार डाला था जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। आतंकियों ने शनिवार को भी बिहार और यूपी के एक-एक निवासी की हत्‍या कर दी थी।

 

Exit mobile version