सीएम योगी ने बस्ती जिले में हुए सड़क हादसे का लिया संज्ञान, समुचित उपचार के दिए निर्देश !

सीएम योगी ने बस्ती जिले में हुए सड़क हादसे का लिया संज्ञान, समुचित उपचार के दिए निर्देश !

CM Yogi took cognizance of the road accident in Basti district, gave instructions for proper treatment!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती जिले में हुए भीषण सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सोमवार (10 मार्च) को तेज रफ्तार से गुजरते ट्रक की कार से जोरदार टक्कर हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिले में नगर थाना क्षेत्र के गोटवा टाटा एजेंसी के नेशनल हाईवे पर ये हादसा हुआ है। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों गंभीर जख्मी हुए। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।  बताया जा रहा है कि राजस्थान नंबर का ट्रक बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रक चालक ने लेन बदलने की कोशिश की, तभी अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रही कार की उससे जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ईडी की छापेमारी, कांग्रेस ने बताया साजिश!

महू: भारत की जीत के जश्न मानाने वालों पर हिंसा, आगजनी और पथराव, 4 लोग घायल!

शेयर मार्केट: हफ्ते की शुरुवात खरीदारी के साथ, हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 22,500 पार!

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही उन्होंने हादसे में घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version