24 C
Mumbai
Thursday, January 29, 2026
होमदेश दुनियाटीम इंडिया की जीत से कोच खुश, खिलाड़ियों के भविष्य को बताया...

टीम इंडिया की जीत से कोच खुश, खिलाड़ियों के भविष्य को बताया उज्ज्वल​!

शुभमन गिल ने बतौर कप्तान शानदार नेतृत्व किया। इंग्लैंड की पिचों पर रन बनाना और टीम को जीत दिलाना बड़ी उपलब्धि है।"

Google News Follow

Related

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में छह रन के करीबी अंतर से जीत दर्ज की, जिसके साथ सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई। इस जीत से न सिर्फ खिलाड़ी, बल्कि क्रिकेट कोच भी गदगद हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे ने ‘आईएएनएस’ से कहा, “यह जीत आने वाले 50 वर्षों तक याद रखी जाएगी। एक युवा टीम, जिसमें हमारे कई सीनियर खिलाड़ी नहीं थे, उन्होंने इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर हराया। शुभमन गिल ने बतौर कप्तान शानदार नेतृत्व किया। इंग्लैंड की पिचों पर रन बनाना और टीम को जीत दिलाना बड़ी उपलब्धि है।”उन्होंने कहा, “रवींद्र जडेजा का शतक और 500 से ज्यादा रन बनाते हुए 14 कैच लेना, मोहम्मद सिराज की लगातार टेस्ट में शानदार गेंदबाजी, यह सब दिखाता है कि टीम ने कितनी मेहनत की। इंग्लैंड के मुश्किल मौसम और तेज पिचों के बावजूद इस टीम ने जो किया, वह काबिल-ए-तारीफ है।”

भारत की ओर से 11 टेस्ट और 37 वनडे मैच खेल चुके प्रवीण आमरे ने कहा, “हमने टॉस भी हारा था, लेकिन उसके बाद जिस तरह से इंग्लैंड को रोका और जवाब दिया, वह ऐतिहासिक है। इस सफलता में टीम मैनेजमेंट का बड़ा योगदान है। मुझे गर्व है कि मैं यह मैच देख सका। यह भारतीय क्रिकेट की यादगार जीत है।”

शुभमन गिल की कप्तानी पर प्रवीण आमरे ने कहा, “यह शुभमन गिल की इंग्लैंड में बतौर कप्तान पहली सीरीज थी और वह विजेता बनकर उभरे। इससे उनका आत्मविश्वास शानदार बनेगा। हमारे पास बेहतरीन बॉलिंग अटैक है। ऐसे युवा नेतृत्व के साथ भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है।”

टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने को लेकर प्रवीण आमरे ने कहा, “पहले सिर्फ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होती थी, अब पांच मैच की सीरीज से क्रिकेट और ज्यादा रोमांचक हुआ है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जिस तरह का क्रेज देखा गया, वैसा ही भारत में भी होना चाहिए। बीसीसीआई और आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को प्रमोट करने के जो प्रयास कर रहे हैं, वह बहुत जरूरी और सराहनीय हैं।”

रवींद्र जडेजा के बचपन के कोच महेंद्र सिंह चौहान ने ‘आईएएनएस’ से कहा, “भारतीय टीम बहुत जबरदस्त खेली। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की धरती पर उसे हराना बहुत बड़ी बात है। भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा। जडेजा का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा।”

पूर्व क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना ने ‘आईएएनएस’ से कहा, “शुभमन गिल और उनकी युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। मेरा मानना है कि इंग्लैंड में सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म करना एक बेहतरीन नतीजा है। दोनों टीमों की ओर से शानदार क्रिकेट देखने को मिला।

इस नई टीम को समय देना होगा। जिस तरह से इस टीम ने सीरीज खेली, उसके लिए बधाई। उम्मीद है कि आगामी सीरीज में भी टीम ऐसा ही खेलेगी। गिल को बधाई, जिन्होंने कप्तान बनकर इंग्लैंड में रिकॉर्ड तोड़ पारियां खेलीं।”

वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा, “शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा जैसे कुछ खिलाड़ियों पर युवराज सिंह ने काफी मेहनत की है। जिस खिलाड़ी पर युवराज सिंह का हाथ है, वह एक बढ़िया खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि बहुत बड़ा कप्तान भी बन सकता है।

शुभमन गिल को बहुत-बहुत बधाई। इस युवा टीम ने शानदार जंग लड़ी है। कुछ फैसले इंग्लैंड के खिलाड़ियों के पक्ष में रहे, जबकि वह आउट थे। मेरे लिए हिंदुस्तान जीता है। मेरे देश के खिलाड़ी जीते हैं।”

इस सीरीज खिलाड़ी चोट से जूझते नजर आए। योगराज सिंह का मानना है कि खिलाड़ियों को जिम की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा, “इंजरी इसलिए हो रही है, क्योंकि खिलाड़ी जिम बहुत ज्यादा कर रहे हैं। इस खेल के लिए फ्लेक्सिबल बॉडी चाहिए।

कपिल देव अपने करियर में सिर्फ एक ही बार चोटिल हुए, क्योंकि वह जिम नहीं करते थे। जिम 40-45 साल के बाद करनी चाहिए। क्रिकेट में जिमनास्ट जैसी बॉडी चाहिए।”

योगराज सिंह ने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा कि कार हादसे के बाद उन्होंने भारत के लिए खेला, इसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए। उन्हें इंजरी से उबरने के लिए अभी वक्त चाहिए। वह भविष्य के बड़े खिलाड़ी हैं।

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, “भारत ने शानदार क्रिकेट खेला। एक समय लग रहा था कि यह मैच टीम इंडिया के हाथ से निकल जाएगा, लेकिन बैजबॉल क्रिकेट ही मेजबान टीम को भारी पड़ गया।

मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहतरी गेंदबाज करते हुए जीत का जज्बा दिखाया। भारत की बल्लेबाजी बहुत अच्छी रही। मैं गिल को बधाई देना चाहूंगा। उन्होंने शानदार बैटिंग की। हालांकि, स्पिनर्स ने निराश किया है।”

भारत की जीत पर मुरादाबाद स्थित सोनकपुर स्टेडियम के क्रिकेट कोच सुनील कुमार ने ‘आईएएनएस’ से कहा, “यह बहुत ही खुशी का पल है। हमें बहुत गर्व हो रहा है कि एक नई टीम के साथ भारत ने इंग्लैंड में सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की।

हमारी टीम ने बहुत अच्छी सीरीज खेली। टीम इंडिया ने बहुत अच्छी लड़ाई लड़ी है। अगर हम थोड़ी और ज्यादा कोशिश करते, तो तीन जीत के साथ सीरीज अपने नाम कर सकते थे। हम खुश हैं। इस जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं, क्योंकि हम लोग ने सीरीज नहीं गंवाई।”​ 
 
यह भी पढ़ें-

‘आरोग्य फेस्ट 2025’ में आठवले शामिल, राहुल गांधी पर साधा निशाना!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,339फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें