दिल्ली में 5 हजार 600 करोड़ की कोकेन जब्त!

बता दें की दिल्ली में पहले भी कई कारवाई हुई हैं और बरामदगी हुई है, लेकिन यह ऑपरेशन सबसे बड़ा बताया जा रहा है।

दिल्ली में 5 हजार 600 करोड़ की कोकेन जब्त!

Cocaine worth Rs 2 thousand crore seized in Delhi!

दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 500 किलो से ज्यादा कोकीन जब्त की है। पुलिस के अनुसार, कि जब्त की गई कोकीन की कीमत 5 हजार 600 करोड़ रुपये है।  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ड्रग्स तस्करी मामलों में मिली यह बड़ी सफलता है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्पेशल सेल ने 562 किलो से ज्यादा कोकीन और 40 किलो थाईलैंड का गांजा (हाइड्रोफोनिक मरुआना) जब्त की पुष्टी की है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी लागत करीब 5 हजार 600 करोड़ बताई गई है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स दिल्ली में कैसे पहुंची, किसे पहुंचाई जानी थी, इस मामले में और कौन शामिल है।

पुलिस के अनुसार तीन महीने पहले भारत की किसी राष्ट्रिय ख़ुफ़िया एजेंसी ने टिप देकर इस रैकेट के बारे में आगाह किया था। दौरान तीन महीने तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ख़ुफ़िया तरीकों से काम करती रही। गिरफ्तारों में पुलिस ने दिल्ली के वसंत विहार के रहनेवाले तुषार गोयल (40) को इस रैकेट में प्रोडूसर और डिस्ट्रीब्यूटर के दरम्यान का किंगपिन बताया है। इसके दो साथी हिमांशू और औरंगजेब बताए है, तो मुंबई के कुर्ला वेस्ट में रहने वाला भरत जैन दिल्ली ड्रग्स रिसीव करने गया था उसी दौरान उसकी गिरफ्तारी की गई।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र के फंसे पर्यटकों ने वांगचुक और उनके समर्थकों की रिहाई की मांग की!

Tirupati Rule: डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने की बेटी सहित तिरुपति के दर्शन !

”कांग्रेस ने महात्मा गांधी के निर्देशों का पालन नहीं किया”-देवेंद्र फडनवीस?

दरम्यान, दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह राजधानी में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी है। इसके पीछे और कौन है इसकी जांच चल रही है। बता दें की दिल्ली में पहले भी कई कारवाई हुई हैं और बरामदगी हुई है, लेकिन यह ऑपरेशन सबसे बड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले को पूर्णतः नार्को केस बताया है, साथ ही इसे सभी एंगल्स से जांचा जाने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version