दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर चिट्ठी लिखी है, हालांकि इस बार उसने दिल्ली सरकार नहीं बल्कि जेल प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल सुकेश ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को पत्र लिखा है। इस पत्र में उसने जेल अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि जेल अधिकारी उस पर केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और पूर्व जेल DG संदीप गोयल के खिलाफ दिए गए बयान को वापस लेने का लगातार दबाव बना रहे हैं।
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में कहा कि अधिकारियों ने उसको धमकी देते हुए कहा कि अगर वह बयान वापस नहीं लेते हैं तो टिल्लू ताजपुरिया और अंकित गुर्जर की तरह उसकी भी जेल में हत्या कर दी जाएगी। सुकेश ने आरोप लगाया गया कि उससे प्रोटेक्शन मनी की मांग की जा रही है। सुकेश ने कहा कि उसको अधिकरियों ने उनकी मांग पूरी करने के लिए 7 दिन का समय दिया। सुकेश ने पत्र में NHRC के अध्यक्ष से गुपचुप जेल निरीक्षण की मांग की है। उसने कहा है कि मेरा सबसे बड़ा दुश्मन जेल प्रशासन ही है।
ठग सुकेश ने NHRC अध्यक्ष को तत्काल उसकी शिकायत पर एक्शन लेने का अनुरोध किया है। सुकेश ने चिट्ठी में लिखा है कि उसे जेल में पूरी तरह से अमानवीय स्थिति वाले वॉर्ड में रखा गया है। उसे जेल में अकेला रखा गया है और दूसरे कैदियों से बातचीत करने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
हालांकि सुकेश चंद्रशेखर की ये पहली चिट्ठी नहीं है। इससे पहले ठग जेल से कई चिट्ठियां लिख चुका है। जिनमें कई बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए गए। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को भी उसने चिट्ठी लिखी। वहीं हाल ही में जब अरविंद केजरीवाल के घर पर करोड़ों रुपये खर्च करने की खबर सामने आई तो सुकेश ने दावा किया था कि उसने ही घर के फर्नीचर के लिए पैसे दिए थे।
ये भी देखें
हिन्दू लड़के के साथ बुर्का पहनी लड़की को देखकर भड़के मुस्लिम युवक, की बतमीजी
नए संसद पर सियासत: उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगी ये पार्टियां
लड़की को फंसाया मुस्लिम युवक, ‘The Kerala Story’ देख पीड़िता ने भिजवाया जेल
समीर वानखेडे सीबीआई की जाल में, पत्नी क्रांति रेडकर ने सुनाई कलयुग की कहानी?