27 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमदेश दुनियादेश में कोरोना की स्थिति पर होगी चर्चा, पीएम मोदी आज करेंगे...

देश में कोरोना की स्थिति पर होगी चर्चा, पीएम मोदी आज करेंगे उच्च स्तरीय बैठक

चीन में कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड पर।

Google News Follow

Related

चीन-अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए केसों में इजाफे के साथ ही भारत में भी महामारी को लेकर एक बार पुनः अलर्ट जारी कर दिया गया है। इधर कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर आज दोपहर एक उच्चस्तरीय बैठक कर चर्चा करेंगे। बैठक में कोरोना को लेकर पीएम मोदी बातचीत करेंगे और कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक के साथ-साथ महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और यूपी सरकार भी कोरोना को लेकर एक आपात बैठक करनेवाली है। वहीं दिल्ली में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को नमूनों का जीनोम सुनिश्चित करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक अन्य कदम उठाने का निर्देश दिया है।  

इसके पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में मौजूदा कोविड-19 स्थिति और महामारी की निगरानी, रोकथाम और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी। जहां उन्होंने कोविड के नियमों का पालन करने और कोविड-19 का टीका लगवाने का आग्रह किया। स्वास्थ्य मंत्री ने जोर देते हुए कहा था कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, उन्होंने अधिकारियों को चुनौती देने और निगरानी बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा। 

गौरतलब है कि चीन में कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ 7 ने हाहाकार मचा दिया है। जिससे चीन में कोरोना से मरनेवालों की संकहें में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं संक्रमण में तेजी के वजह से अस्पतालों में जगह की कमी हो गई है। चीन सहित कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों से विश्व स्वास्थ्य संगठन भी चिंतित है। दरअसल चीन ने विरोध प्रदर्शन के चलते अपने शून्य कोविड नीति को हत्या दिया था जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं।  

ये भी देखें 

covid in india: महाराष्ट्र में टॉस्क फ़ोर्स तो UP-दिल्ली में टेस्टिंग पर जोर  

चीन में कोविड का प्रकोप : केंद्र ने राज्यों को बचाव के उपाय का ​दिया​ निर्देश​ !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,380फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें