31 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमदेश दुनियाक्रिकेटर शमी की पत्नी ने SC से लगाई तलाक पर एक समान...

क्रिकेटर शमी की पत्नी ने SC से लगाई तलाक पर एक समान कानून लाने की गुहार!

सुप्रीम कोर्ट ने हसीन जहां की याचिका को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार और महिला आयोग को नोटिस जारी किया है।

Google News Follow

Related

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी का उनकी पत्नी हसीन जहां से विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। बात इतनी बिगड़ गई है कि दोनों तलाक लेना चाहते हैं। इन विवादों के चलते अब जहां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शमी की पत्नी हसीन जहां का कहना है कि मुसलमानों को शरीयत के तहत मिलने वाला तलाक-उल-हसन और न्यायिक दायरे से बाहर मौजूद दूसरी परंपराओं को रद्द किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने हसीन जहां की याचिका को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार और महिला आयोग को नोटिस जारी किया है।

हसीन जहां की ओर से अधिवक्ता दीपक प्रकाश ने याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि हसीन जहां न्यायिक दायरे के बाहर मिलने वाले तलाक-उल-हसन के एकतरफा प्रक्रिया से पीड़ित है। शमी ने उन्हें पिछले साल 23 जुलाई को तलाक-उल-हसन के तहत तलाक का पहला नोटिस भेजा था। शमी की ओर से मिले नोटिस के बाद जहां ने अपने करीबियों से भी संपर्क किया था जो खुद इस तरह के मामलों में फंसे हुए हैं।

वकील ने कोर्ट से कहा कि शमी की पत्नी शरीयत कानून में शामिल कठोर प्रथाओं से पीड़ित हैं। तलाक-ए-बिद्दत के अलावा इस कानून में और भी ऐसे तलाक हैं जो पुरुषों को उनकी मनमर्जी से बीवियों को छोड़ने का मौका देते हैं। याचिकाकर्ता ने यह भी कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड शरीयत एप्लीकेशन एक्ट, 1937 की धारा 2 असंवैधानिक है। यह देश के संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 21 और 25 का भी उल्लंघन करती है।

क्रिकेटर मोहम्मद समी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच फिलहाल कानूनी रूप से तलाक नहीं हुआ है। दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। बेटी की कस्टडी शमी की पत्नी हसीन जहां के पास है। शर्तों के मुताबिक हसीन जहां को शमी हर महीने 1 लाख 30 हजार रुपए देते हैं। जिसमें से 80 हजार रुपए बेटी की परवरिश और 50 हजार रुपए हसीन जहां को मिलते हैं। बता दें कि शमी इन दिनों आईपीएल सीजन 2023 के लिए गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं।

ये भी देखें 

हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉज़िटिव,फिर भी होगा मैच

IPL 2023: धोनी के रिटायरमेंट को लेकर CSK के CEO ने कहीं बड़ी बात!

ऋषभ पंत के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर बैसाखी के सहारे!

उत्तराखंड में 300 से अधिक अवैध मजार भूमि!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें