26.1 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमदेश दुनियादरभंगा एयरपोर्ट ने बनाया कीर्तिमान,हो रहा रिकॉर्ड यात्रियों का आवागमन

दरभंगा एयरपोर्ट ने बनाया कीर्तिमान,हो रहा रिकॉर्ड यात्रियों का आवागमन

Google News Follow

Related

मुंबई। बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट उत्तर-मध्य बिहार के लोगों के आवागमन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बिहार में उड़ान योजना के तहत तैयार किया गया दरभंगा एयरपोर्ट कई उड़ाने संचालित हो रहीं हैं। कम संशाधनों के बावजूद इस एयरपोर्ट से रिकॉर्ड यात्री यात्रा कर रहे हैं। यहां से छह शहरों-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद से आने-जाने वाली 20 उड़ानें संचालित हो रही हैं। बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट का शिलान्यास वर्ष 2018 में हुआ था और आठ नवंबर 2020 को यहां से विमान सेवा शुरू की गई। शुरू में यहां से तीन रूटों पर उड़ान सेवा शुरू हुई थी। इसके बाद से दरभंगा एयरपोर्ट से लगातार यात्रियों के आवागमन में बढ़ोत्तरी हो रही है। इस एयरपोर्ट से प्राइवेट उड़ाने भी शुरू हो गई है। यात्रियों की संख्या की बात करें तो आगमन और प्रस्थान 1,700 और 2,800 से अधिक यात्री इस एयरपोर्ट का उपयोग कर रहे हैं।
कम संसाधन, अच्छी शुरुआत: वहीं, इस एयरपोर्ट के विस्तार के लिए बिहार सरकार को हाल ही में मंजूरी दी गई है। भारतीय वायुसेना ने सरकार को अनापत्ति प्रमाणपत्र (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) दे दिया है। इधर ,भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एयरपोर्ट पर मौजूदा बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए वायु सेना से 2.43 एकड़ भूमि की मांग की थी। मोदी सरकार ने उड़ान योजना के तहत देश छोटे शहरों को विमान सेवा से जोड़ने का निर्णय लिया है। इसमें दरभंगा भी शामिल है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार की आधारशिला रखी गई थी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें