अब भड़काऊ भाषण देने वालों की खैर नहीं: ओवैसी और यति पर भी केस 

अब भड़काऊ भाषण देने वालों की खैर नहीं: ओवैसी और यति पर भी केस 

सोशल मीडिया और अन्य मंच से नफ़रत फैलाने वाले लोगों पर सख्ती दिखाते हुए दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। अब दिल्ली ने बुधवार को एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी और यति नरसिंहानंद के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाले लोगों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ने सबा नकवी सहित आठ लोगों पर मामला दर्ज किया है। जिसमें नूपुर शर्मा भी शामिल हैं। इस तरह देखा जाए तो 11 लोगों पर अब तक केस दर्ज किया जा चुका है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस दो एफआईआर दर्ज की है। एक एफआईआर में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा  है. जबकि दूसरी एफआईआर में बीजेपी से निकाले गए नवीन जिंदल, पत्रकार सबा नकवी, शादाब चौहान, मौलाना मुफ़्ती नदीम , अब्दुर रहमान, पूजा शकुन और गुलजार अंसारी का नाम शामिल है। इन आरोपियों पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।
आईएफएसओ के डीसीपी केपीएस मलोह्त्रा ने बताया कि अलग-अलग धर्मों के आठ लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इस आरोपियों पर सोशल मीडिया के जरिये लोगों को उकसाने और माहौल ख़राब करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें 

शिवलिंग पर विवादित बयान देने वाली सबा नकवी सहित आठ पर केस    

मोदी सरकार ने किसानों के लिए उठाया बड़ा कदम

Exit mobile version