24 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमदेश दुनियादिल्ली के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, बम...

दिल्ली के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वाड मौके पर

दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में स्थित स्कूल का नाम अमृता स्कूल है।

Google News Follow

Related

बीते दिनों से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की एक के बाद एक धमकियां मिल रही हैं। इसी क्रम में अब एक बार फिर से स्कूल दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में स्थित अमृता स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल मैनेजमेंट को यह धमकी मेल करके दी गई है। मेल आज सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर आई है।

स्कूल प्रबंधन की तरफ से इसकी सूचना तत्काल दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम तत्काल स्कूल पहुंची। वहीं दिल्ली पुलिस ने तुरंत ही स्कूल को खाली करा दिया। वहीं स्कूल के बच्चों को घर भेज दिया गया है। वहीं, बम स्क्वाड भी मौके पर पहुंच गई है। जबकि बम स्क्वाड की एक टीम ये पता लगाने में जुटी है कि क्या स्कूल के अंदर कोई विस्फोटक पदार्थ प्लांट किया गया है।

वहीं स्कूल प्रबंधन को जो मेल आई है, पुलिस की तरफ से उसकी भी जांच की जाएगी। पुलिस उसके आईपी एड्रेस को भी खंगालेगी। हालांकि, इस तरह की घटना से स्कूल में अफरातफरी का माहौल है। धमकी से स्कूल प्रबंधन दहशत में है।  वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जिसने भी इस तरीके की हरकत की है, उसका पता लगाया जाएगा।

डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि स्कूल को पूरी तरह से चेक किया गया है। लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्होंने मौके पर बॉम्ब डिटेक्ट करने के लिए टीम भी पहुंची थी, लेकिन कोई संदिग्ध ऑब्जेक्ट नहीं मिला है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि ये कोई फेक कॉल थी।

हालांकि ये कोई नया मामला नहीं है, इससे पहले भी अप्रैल में दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की धमकी दी गई थी।  हालांकि, जब पुलिस वहां पर पहुंची तो कोई विस्फोटक सामग्री नहीं बरामद हुई। फिर इसी साल 12 अप्रैल को भी दिल्ली के एक स्कूल को ऐसी ही धमकी दी गई थी। स्कूल का नाम इंडियन स्कूल था, जो कि डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र में है। ये सभी धमकियां ई-मेल के माध्यम से स्कूल प्रबंधन को दी गई थी।

ये भी देखें 

”महाराष्ट्र में कभी भी चुनाव हो सकते हैं, एनसीपी की वजह से…” बावनकुले का बड़ा आरोप

सुदीप्तो सेन से गुहार, “पुरुषों को आतंकवाद के जाल में घसीटने की कहानी भी दिखाएं”

क्रिकेटर शमी की पत्नी ने SC से लगाई तलाक पर एक समान कानून लाने की गुहार!

उत्तराखंड में 300 से अधिक अवैध मजार भूमि!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,221फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें