पासी को BJP में लाने के लिए क्या कृपाशंकर व निरहुआ ने मुख्य भूमिका निभाई?

पासी को BJP में लाने के लिए क्या कृपाशंकर व निरहुआ ने मुख्य भूमिका निभाई?

file foto

मुंबई/गाजीपुर। UP सैदपुर से सपा विधायक सुभाष पासी पत्नी रीना पासी समेत भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर भोजपुरी सिने स्टार दिनेश लाल यादव और महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह मौजूद रहे। सैदपुर विधानसभा में एससी-एसटी मतदाताओं की संख्या 72 हजार के करीब है। वहीं कुल 82 हजार ओबीसी वोटर में से 63 हजार वोटर केवल यादव बिरादरी से हैं। एससी रिजर्व सीट होने के बाद भी इस सीट पर यादव वोटों की निर्णायक भूमिका चुनावों में रहती है। बताया जाता है कि इस सीट पर यादवों का वोट समाजवादी पार्टी के साथ ही रहता है।

पासी के बीजेपी में आने से इस सीट पर बीजेपी को लड़वाने के लिए एक स्थापित चेहरा जरूर मिल जाएगा। पासी को बीजेपी खेमें में लाने को लेकर भोजपुरी सिनेमा के चर्चित चेहरे दिनेश लाल यादव और मुंबई बीजेपी इकाई के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर ने बड़ी भूमिका निभाई है। दिनेश लाल को भोजपुरी सिनेमा में स्थापित करने में सुभाष पासी ने खासी मदद की थी। सुभाष पासी भोजपुरी सिनेमा के प्रोड्यूसर भी है। समय आने पर दिनेश लाल यादव ने उस मदद के बदले पासी के लिए बीजेपी जॉइन करने के लिए उनकी पैरवी की है। कृपाशंकर सिंह ने भी अपने अंदाज में पासी की पैरवी पार्टी फोरम पर की है। बीजेपी में शामिल होने के बाद पासी ने मंगलवार शाम सीएम योगी आदित्यनाथ से अपने पत्नी के साथ मुलाकात की है। राजनीति हल्के में इस जॉइनिंग को लेकर इसलिए भी चर्चा है क्योंकि, बीजेपी ने सिटींग विधायक को अपने खेमें में लाने में कामयाबी हासिल की है। सुभाष पासी मुंबई में रहते हैं।

Exit mobile version