पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने बीते दिनों भारत में परफॉर्म करने को लेकर एक कमेंट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी कोंसर्ट के दौरान स्टेज से कहा था की जब तक प्रशासन भारत में अच्छी आधारभूत संरचना (infrastructure) मुहैया नहीं करवाता वो भारत में परफॉर्म नहीं करेंगे। दिलजीत दोसांझ के इस कमेंट के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। दरम्यान प्रीति झिंटा द्वारा किए गए एक ट्वीट को दिलजीत के स्टेटमेंट से भी जोड़ा गया। घनघोर आलोचनाओं के बाद दिलजीत ने अपने सुर बदले है।
सोमवार को पंजाबी अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के दरम्यान उनका स्टेटमेंट वायरल हुआ, जिसमें दिलजीत प्रशासन द्वारा ख़राब इंफ्रास्ट्रक्टर देने की शिकायत कर रहे थे, उन्होंने कहा की जब तक उन्हें अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं मिलता वो भारत में परफॉर्म नहीं करेंगे। इस वायरल वीडिओ के बाद लोगों ने दिलजीत को जमकर ट्रोल किया, लोगों ने दिलजीत की आलोचना करते हुए उन्हें कनाडा में परफॉर्म करने की सलाह दे दी। कइयों ने दिलजीत की बात पर चुटकी लेते कहा, ‘वह कुछ साल पहले तो टियर थ्री शादियों में परफॉर्म कर रहे थे।’
प्रीति झिंटा का वो ट्वीट:
इसी बीच बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा प्रीति झिंटा का एक ट्वीट वायरल हुआ, जिसे लोगों ने दिलजीत के स्टेटमेंट से जोड़कर देखा गया। प्रीति झिंटा ने #ThoughtForTheDay (आज के विचार) के साथ लिखा “जिस देश में आप रहते हैं उसका समर्थन करें या जिस देश का समर्थन करते हैं उसमें रहें!”
“Support the country you live in or live in the country you support !” #ThoughtForTheDay
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) December 17, 2024
यह भी पढ़ें:
लखनऊ: 5 साल के बच्चे का यौन शोषण और खून; आरोपी मुहम्मद इब्राहीम गिरफ्तार !
गुजरात: सूरत में 200 और 500 रुपये के नोटों सहित 2.5 करोड़ रुपये के नकली नोट जब्त!
जम्मू-कश्मीर में 5.50 Kg हेरोईन बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार!
दरम्यान आलोचनाओं से घिरे दिलजीत दोसांझ ने अपने सुर बदलें लग रहें है। मंगलवार सुबह उन्होंने अपने एक्स अकाउंट के जरिए एक ट्वीट करते हुए सफाई दी थी। दिलजीत दोसांझ के ट्वीट के अनुसार, उन्होंने वो बात चंडीगढ़ को लेकर बोली थी न कि देश को लेकर। वो देश में परफॉर्म करते रहेंगे और अपने फैंस का मनोरंजन करते रहेंगे। हालांकि मंगलवार की सुबह किया यह ट्वीट उन्होंने कुछ ही देर में डिलीट किया। दिलजीत ने ऐसा किसके कहने पर किया है, ये अब तक पता नहीं है लेकिन उनकी इस हरकत के बाद लोग अभी भी उनसे निराश है।
यह भी देखें: