27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियानागपुर के 4 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू, अंग प्रदर्शन वाले कपड़े...

नागपुर के 4 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू, अंग प्रदर्शन वाले कपड़े पर नहीं मिलेगी एंट्री

महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की ओर से पूरे प्रदेश के मंदिरों में लागू होगा कोड।

Google News Follow

Related

महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की ओर से नागपुर के चार मंदिरों में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए महासंघ की ओर से यह ड्रेस कोड लागू किया गया है। मंदिर महासंघ के इस फैसले के मुताबिक अब अशोभनीय, उत्तेजक और छोटे कपड़े पहन कर मंदिर में एंट्री नहीं करने दी जाएगी। यह ड्रेस कोड महाराष्ट्र के 300 से अधिक मंदिरों में लागू किया जाएगा।

मंदिर के लिए ड्रेस कोड- India TV Hindi

महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के कपड़े पहनकर मंदिर आते हैं, तो उन्हें ओढनी, दुपट्टा, लूंगी दिया जाएगा, जिसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। महासंघ की ओर से कहा गया है कि इस संबंध में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। नागपुर के धंतोली श्री गोपाल कृष्ण मंदिर, श्री संकट मोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर बेलोरी, बृहस्पति मंदिर कानॉली बारा और दुर्गा मंदिर हिलटप महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की बातों को मानते हुए यह गाइडलाइन जारी कर दिया है।

इन मंदिरों के प्रवेश द्वार पर लिखा है- सभी महिलाएं और पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं। असात्विक वेशभूषा, अंगप्रदर्शक, उत्तेजक, असभ्य, अशोभनीय वस्त्र पहनकर प्रवेश न करें। छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी फटी जीन्स आदि पहन कर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें।

महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के समन्वयक सुनील घनवट ने कहा कि मंदिरों की पवित्रता, शिष्टाचार और संस्कृति संजोने के लिहाज से यहां ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया गया है। सरकारी कार्यालयों, अनेक मंदिरों, गुरुद्वारों, चर्चों, मस्जिदों, स्कूल-कॉलजों, न्यायालयों, पुलिस विभाग में वस्त्र संहिता (ड्रेस कोड) लागू है। इसी आधार पर हमने ये फैसला लिया है।

ये भी देखें 

क्लासिकल डांसर जिसने सबसे पहले ‘सेंगोल’ का आइडिया प्रधानमंत्री को दिया था

‘The Kerala Story’ के बाद एक और फिल्म पर विवाद, लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप

ज्ञानवापी मामला: सभी 8 केसों की एक साथ होगी सुनवाई, जिला कोर्ट का आदेश 

सतारा: किताबों का गांव भीलर देश के लिए एक आदर्श गांव है-राज्यपाल रमेश बैस

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
194,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें