DRI: इत्र व्यवसायी पीयूष जैन को माना तस्कर, 14 दिन की मिली रिमांड 

होली के बाद डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) लखनऊ की टीम दोबारा जेल में पीयूष से पूछताछ करेगी। इसके साथ ही उसके बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

DRI: इत्र व्यवसायी पीयूष जैन को माना तस्कर, 14 दिन की मिली रिमांड 
इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर डीजीजीआई और डीआरआई का शिकंजा कसता जा रहा है। डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) लखनऊ की टीम ने पीयूष जैन को गोल्ड तस्कर का आरोपी माना है। वहीं, पिछले दिनों कोर्ट ने पीयूष जैन की जमानत को खारिज कर दिया गया था।
​​

डीआरआई के विवेचक ने प्रभारी विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में रिमांड अर्जी लगाई थी। कोर्ट ने 29 मार्च तक रिमांड की मंजूरी दे दी है। पीयूष जैन के घर से मिले 23 किलो विदेशी गोल्ड की जांच डीआरआई और कस्टम विभाग की टीमें कर रही हैं।

डॉयरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) अहमदाबाद की टीम ने पीयूष जैन के आदंनपुरी स्थित आवास से 177.45 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी। वहीं, कन्नौज स्थित आवास से जांच टीम ने 19 करोड़ रुपये नकद, 23 किलो सोना और 600 लीटर चंदन का तेल (जिसकी मूल्य​​ लगभग 6 करोड़ बताई जा रही थी) को बरामद किया था।

फिलहाल पीयूष जैन बीते 27 दिसंबर से जेल में हैं।विदेशी मुहर लगा 23 किलो सोना डीआरआई के सुपुर्द कर दिया गया था। बीते दिनों डीआरआई लखनऊ की टीम ने कोर्ट से अनुमति लेने के बाद पीयूष जैन से जेल में पूछताछ की थी। पीयूष ने जांच टीम को बताया था कि उसने नकद रुपयों से सोना खरीदा था।

जब डीआरआई ने सोना खरीदने के दस्तावेज मांगे तो पीयूष गोलमोल जवाब देने लगा।होली के बाद डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) लखनऊ की टीम दोबारा जेल में पीयूष से पूछताछ करेगी। इसके साथ ही उसके बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-

US की धमकी के बावजूद रूस से तेल खरीदेगा भारत, करेंसी होगी मजबूत

 

Exit mobile version