प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। ईडी ने यह सप्लीमेंट्री चार्जशीट यहां की एक कोर्ट में दाखिल की है।
गौरतलब है कि, अब्दुल्ला 2001 से लेकर 2012 तक जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। जिसकी जांच सीबीआई और ईडी द्वारा की जा रही है। यह मामला 2004 और 2009 के बीच का है।इस दौरान जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में वित्तीय गड़बड़ी के मामले सामने आये थे। इस मामले में ईडी ने फारूक अब्दुल्ला की ग्यारह करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जब्त कर चुकी है। अब तक इस मामले में 21 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की गई है।
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है अहसान अहमद मिर्जा और जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर 51 करोड़ 90 लाख की राशि दुरूपयोग किया है। बता दें कि ईडी ने यह जांच श्रीनगर के राममुंशी बाग़ थाने में दर्ज के आधार पर इस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
अमरनाथ गुफा के पास फिर आई बाढ़, चार हजार श्रद्धालुओं का रेस्क्यू
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के रूप में मुर्मू से की पहली मुलाकात