23 C
Mumbai
Monday, January 26, 2026
होमक्राईमनामारांची में जमीन घोटाले को लेकर छह ठिकानों पर ईडी कर रही...

रांची में जमीन घोटाले को लेकर छह ठिकानों पर ईडी कर रही छापेमारी!

यह कार्रवाई आदिवासी स्वामित्व वाली जमीनों की खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में की जा रही है।

Google News Follow

Related

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची में जमीन घोटाले से जुड़े मामले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई शुरू की है। शहर के छह से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ईडी की अलग-अलग टीमें इन ठिकानों पर जमीन कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच कर रही हैं। यह कार्रवाई आदिवासी स्वामित्व वाली जमीनों की खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी कांके स्थित कांके रिसॉर्ट, रातू रोड के सुखदेव नगर, कडरू, बरियातू और अशोक नगर सहित अन्य इलाकों में की जा रही है। जिन ठिकानों पर कार्रवाई हुई है, वे जमीन कारोबारी और बिल्डरों से संबंधित बताए जा रहे हैं।

इस दौरान टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है और संबंधित लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

ईडी की यह कार्रवाई रांची के कांके प्रखंड अंतर्गत चामा मौजा में सामने आए जमीन घोटाले से जुड़ी है। यहां आदिवासी प्रकृति की जमीन को कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज बनाकर ‘जेनरल प्लॉट’ दिखाया गया और बाद में उसकी खरीद-बिक्री की गई।

इस मामले में जमीन माफिया कमलेश कुमार सिंह और कांके रिसॉर्ट के मालिक बीके सिंह सहित कई आरोपियों के नाम सामने आए हैं। ईडी की छापेमारी इनके और इनसे जुड़े लोगों के ठिकाने पर की जा रही है।

गौरतलब है कि ईडी ने इससे पहले भी इस मामले की जांच तेज की थी। 10 जुलाई 2024 को एजेंसी की टीम ने कांके अंचल क्षेत्र में विवादित जमीन का सत्यापन किया था। उस दौरान टीम ने न सिर्फ सीएनटी व सरकारी जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की थी, बल्कि स्थानीय लोगों से मिलकर उनके बयान भी दर्ज किए थे।

ईडी इस पूरे प्रकरण की मनी लॉन्ड्रिंग के दायरे में जांच कर रही है। माना जा रहा है कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे करोड़ों रुपए की जमीन की खरीद-बिक्री कर अवैध कमाई को वैध बनाने की कोशिश की गई।

यह भी पढ़ें-

गिरिराज सिंह का तेजस्वी यादव पर हमला, मां दुर्गा कपूत को नहीं देती आशीर्वाद! 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,353फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें