पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के चौथे घर पर ईडी पहुंच गई है। ईडी को संदेह कि यहां भी बड़े पैमाने पर रुपयों को छुपाया गया है। इस बीच, ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद के साथ पार्टी से भी निकाल दिया है। ममता बनर्जी ने कैबिनेट की बैठक में चटर्जी को मंत्री सहित अन्य पदों से हटाए जाने का निर्देश दिया।
ईडी अधिकारियों का कहना है कि अर्पिता मुखर्जी ने बताया कि, ईडी द्वारा बरामद की गई सभी 50 करोड़ की रकम और अन्य समान पार्थ चटर्जी की ही है। अर्पिता मुखर्जी ने ईडी अधिकारियों को बताया कि पार्थ चटर्जी उसके घर को मिनी बैंक के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। उसने बया कि इन रकमों को घर में बंद कर रखा जाता था। बताया जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी 2016 में पार्थ चटर्जी के करीब आई थी।
बुधवार को उनके एक अपार्टमेंट पर ईडी ने छापेमारी कर 29 करोड़ रूपये कैश बरामद किया था। इसके 5 किलो सोना भी बरामद किया गया था। उसे पहले भी ईडी ने डायमंड सिटी साउथ में उनके आवास छापा मारा था। जहां से 21 करोड़रूपये कैश , सोना और विदेशी करेंसी बरामद हुई थी।
ये भी पढ़ें
2024 साइड इफेक्ट: ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाया
कांग्रेस का राष्ट्रपति पर अपमानजनक टिप्पणी, सोनियां-स्मृति में नोंक-झोंक