मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के मुंगावली गांव में बोरवेल में फंसी मासूम सृष्टि कुशवाहा को बचाने की कोशिश जारी है। पिछले 17 घंटे से एनडीआरएफ समेत तमाम प्रशासनिक टीमें बच्ची को बचाने की कोशिश में जुटे हुए है। सृष्टि बीते 20 घंटे से बोर के गड्ढे में फंसी हुई है। 20 घंटे से बचाव दल लगातार सृष्टि को बचाने के लिए प्रयास कर रहा है। तो वहीं सृष्टि की मां रानी कुशवाह भी अपनी बच्ची के सकुशल बाहर आ जाने के इंतजार में वहीं बैठी रही।
हालांकि पथरीली जमीन होने के चलते खुदाई में दिक्कतें आ रही हैं। खुदाई के बाइब्रेशन से बच्ची और नीचे धंस रही। जैसे-जैसे खुदाई चल रही है, बच्ची नीचे धंसती जा रही है। पहले वह बोरवेल में 30 फीट की गहराई पर फंसी हुई थी लेकिन अब वह नीचे धंसते हुए 50 फीट की गहराई पर पहुंच गई है। जबकि बोर के ही बाजू में चार पोकलेन मशीन और पांच जेसीबी की मदद से गहरा गड्ढा किया गया है। अब तक 27 फीट गहरा गड्ढा हो चुका है। हालांकि बच्ची में कल रात से कोई मूवमेंट नहीं देखा जा रहा है। फिलहाल खुदाई का काम बंद कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सृष्टि घर के बगल में बने खेत में खेल रही थी उसी दौरान बोरवेल में गिरकर फंस गई। बोरवेल के अंदर बच्ची को ऑक्सीजन अंदर पहुंचाई जा रही है और मूवमेंट पर नजर रखने के लिए बोरवेल के अंदर इंस्पेक्शन कैमरा भी डाला गया। एंबुलेंस और मेडिकल टीम के साथ पूरा प्रशासन मौके पर तैनात है। इस ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पूरी नजर बनाए हुए हैं। हर कोई चाहता है जल्द से जल्द सृष्टि बोरवेल से बाहर आ जाए।
ये भी देखें
PM मोदी दूसरी बार अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को करेंगे संबोधित
‘जरा हटके जरा बचके’ का शानदार प्रदर्शन, जानिए पांचवें दिन की कमाई
अमृता फडणवीस धमकी मामला: शरद ,उद्धव और मोदी को फोटो भेजने की धमकी!