Twitter का लोगो चेंज होते ही एलन मस्क का 75000 करोड़ एक ही झटके में स्वाहा हो गया। दरअसल ट्विटर पर अब चिड़िया की जगह कुत्ते की तस्वीर दिखने के बाद लोग चौंक गए। एलन मस्क ने रातों रात ट्विटर का लोगो चेंज ट्विटर यूजर्स को चौंका दिया। इससे पहले लोग कुछ समझते इससे पहले ही एलन मस्क को बड़ा झटका लगा।
कंपनी ने यह बदलाव सोमवार की रात को किया। ट्विटर का लोगो बदल दिया जिसकी वजह से एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। जिसके कारण मस्क के 75 हजार करोड़ रुपये का झटका लगा है। सोमवार को टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार अमेरिकी शेयर बाजारों में टेस्ला के शेयर 12.69 डॉलर की गिरावट हुई। इसकी वजह से ट्विटर का शेयर के दाम 194.77 डॉलर पर आ गए। बताया जा रहा है कि मस्क के नेटवर्थ में नौ बिलियन डॉलर से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
जो भारतीय रुपयों 75000 रुपये है। मौजूदा समय में मस्क की कुल संपत्ति 178 अरब डॉलर रह गई है। वैसे इस साल दौलत कमाने में मस्क इस समय नंबर एक और बने हुए हैं। वहीं दुनिया में दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं। पहले स्थान पर बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 199 अरब डॉलर है। बहरहाल, ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब टॉपटेन अरबपतियों में कोई भारतीय कारोबारी नहीं है। जबकि 2022 में दो भारतीय इस लिस्ट में थे लेकिन इस बार एक भी कारोबारी इसमें शामिल नहीं है जबकि एशिया के सबसे अमीर कारोबारियों में मुकेश अंबानी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
“कांग्रेस फाइल्स” का BJP ने जारी किया पार्ट-3, कांग्रेस पर लगी है कालिख