इस्लामिक प्रीचर जाकिर नाईक भारत से फरार घोषित किया हुआ है। इन दिनों मलेशिया में रहकर भारत के खिलाफ मुसलमानों में जहर घोलने के आरोप झाकिर नाईक पर लगते रहते है। वहीं फरार इस्लामिक प्रीचर जाकिर नाईक इन दिनों पाकिस्तान से लौटा है। जाकिर नाईक को पाकिस्तान ने स्टेट विजिट पर बुलाया था, जिसका मतलब जाकिर नायक पाकिस्तान का सरकारी मेहमान था। वहीं कुछ पाकिस्तानियों ने जाकिर नायक के कार्यक्रमों के बाद उसकी निंदा की है।
दरसल स्टेट विजिट पर पाकिस्तान में पहुंचे जाकीर नायक ने पाकिस्तान में कई कार्यक्रम और शो किए, जिसमें हमेशा की तरह इस्लामिक जानकारी लोगों को दी, लोगों के सवालों को जवाब दिए। इसी दौरान एक सवाल को जवाब देते हुए जाकिर नाईक ने कहा, की ‘लड़की को पहले शादी कर लेनी चहिए, अगर लड़की को शादी के लिए ‘मर्द’ न मिले तो वो ‘शादीशुदा मर्द’ से भी शादी कर सकती है, या फिर वो बाजारू औरत कही जाएगी।’
यह भी पढ़ें:
बांग्लादेश में मंदिरों पर हो रहे हमलों को लेकर विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता!
Baba Siddique Murder: बिश्नोई गैंग का कथित पोस्ट वायरल, सलमान खान को भी दी चेतावनी!
रेल पटरी से तोड़फोड़ के कारण मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस? NIA को साजिश का शक!
वहीं इन दिनों पाकिस्तान की पढ़ी लिखी कौम जाकिर नाईक की आलोचना करते और जाहिल कहते नजर आरही है। बड़े पैमाने पर लिबरल पाकिस्तानियों ने सोशल मीडिया पर जाकिर नायक को भगौड़ा कहा है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों ने कहा है की, ‘जाकिर नाईक की इसी सोच के कारण इसे देश से भगाया गया है।’