भारतीय वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह के नाम से एक फर्जी AI निर्मीत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उन्हें यह कहते हुए दिखाया गया कि वायुसेना लद्दाख के प्रदर्शनकारियों पर फाइटर जेट से हमला करेगी ताकि पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक जेल में ही रहें। हालांकि, PIB फैक्ट चेक यूनिट ने इस वीडियो को झूठा करार देते हुए इसे पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट्स द्वारा फैलाया गया डीपफेक बताया है।
फैक्ट चेक विभाग ने अपने X (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा, “पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट्स भारतीय वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह का एक फेक AI-जनित वीडियो फैला रहे हैं।” PIB ने स्पष्ट किया कि एयर चीफ मार्शल सिंह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और जनता से ऐसे भ्रामक कंटेंट से सतर्क रहने की अपील की। साथ ही, उन्होंने वायुसेना प्रमुख के मूल भाषण का असली लिंक साझा किया, जो वायुसेना की 93वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिया गया था।
इस डीपफेक वीडियो में एयर चीफ मार्शल सिंह के मुँह से झूठे शब्द डाले गए थे, “पाकिस्तान पर हमले के छह महीने बाद हमारी वायुसेना अब उड़ान भरने और लद्दाख प्रदर्शनकारियों पर हमला करने के लिए तैयार है ताकि सोनम वांगचुक जेल में ही रहें।” PIB ने इसे पूरी तरह मनगढ़ंत बताया और ऐसे वीडियो को रिपोर्ट करने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91 8799711259 और ईमेल factcheck@pib.gov.in साझा किए।
🚨 Deepfake Video Alert 🚨
Pakistani Propaganda accounts are circulating a fake AI-generated video of Air Chief Marshal Amarpreet Singh, falsely showing him as saying:
'After remaining grounded for six months following the Pakistan attack, our Air Force is ready to fly and… pic.twitter.com/dZuvUOE4E7— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 3, 2025
दरअसल, एयर चीफ मार्शल सिंह ने अपने असली संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारत की कार्रवाई का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के लगभग 10 लड़ाकू विमान, जिनमें F-16 और JF-17 शामिल थे, नष्ट किए गए। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस, रडार स्टेशन, कमांड सेंटर, रनवे, और मिसाइल सिस्टम को भी निशाना बनाया था।
उन्होंने कहा, “हमने पाकिस्तान के चार से अधिक एयरबेस पर रडार सिस्टम, दो स्थानों पर कमांड कंट्रोल सेंटर, और तीन एयरफील्ड के हैंगर नष्ट किए हैं। हमें पुख्ता संकेत मिले हैं कि पाकिस्तान का एक C-130 क्लास एयरक्राफ्ट और पाँच तक लड़ाकू विमान — संभवतः F-16 और JF-17 — इस हमले में ध्वस्त हुए।” एयर चीफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानों को गिराने का दावा “मनोरंजक कहानियाँ” मात्र है।
गौरतलब है कि यह फर्जी वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब लद्दाख में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की माँग को लेकर हुए प्रदर्शनों के बाद सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में लिया गया है। 26 सितंबर को हुई झड़पों में चार लोगों की मौत और 90 से अधिक घायल हुए थे। वांगचुक वर्तमान में राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद हैं।
PIB ने कहा कि इस तरह के AI से बनाए गए झूठे वीडियो जनता में भ्रम और भय फैलाने के लिए बनाए जा रहे हैं, और नागरिकों को इन्हें साझा करने से बचना चाहिए। सरकार ने ऐसे डीपफेक वीडियो के खिलाफ तत्काल रिपोर्टिंग और कार्रवाई की अपील की है ताकि गलत सूचना फैलाने वालों पर सख्त कदम उठाए जा सकें।
यह भी पढ़ें:
“ज़ुबिन गर्ग पर हुआ था विषप्रयोग!”
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे आज मुंबई में कुंभ मेले की समीक्षा बैठक!
ब्याज मुक्त एजुकेशन लोन, 3 गुना स्कॉलरशिप और 1000 ITI का कायाकल्प: PM मोदी



