फर्जी बाबाओं को चिन्हीत कर लगेगी रोक, अखाडा परिषद का प्रयागराज में कुंभ को लेकर फैसला!

इस बात से बहुसंख्य हिंदुओं में संतुष्टि है, लेकीन दूसरी तरफ इस सूची की प्रमाणिकता और सूची बनाने के आधार को लेकर कइयों के प्रश्न आरहे है।

फर्जी बाबाओं को चिन्हीत कर लगेगी रोक, अखाडा परिषद का प्रयागराज में कुंभ को लेकर फैसला!

Fake babas will be identified and stopped, Akhara Parishad's decision regarding Kumbh in Prayagraj!

प्रयागराज के कुंभ में फर्जी बाबाओं को लेकर अखाडा परिषद काफी सख्त होती नजर आरही है। बताया जा रहा है, अखाडा परिषद ने फर्जी बाबाओं को चिन्हित करने के लिए सूची बनाने की शुरुवात की है, साथ ही इन फर्जी बाबाओं की एंट्री पर रोक की मांग की है।

2025 के कुंभ के मेले को लेकर एक तरफ सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम सख्त किए जा रहें है। वहीं संतों के अखाडा परिषद् ने ढोंगी बाबाओं को चिन्हित कर उनकी एंट्री बैन करवाने को लेकर मांग की है। साधुओं के भेस में कहीं असामाजिक तत्व, फर्जी साधु, कुंभ में ना घुसे ऐसा अखाड़ा परिषद का कहना है। साथ ही इन फर्जीयों को पहचानने के लिए एक सूची तैयार की जा रही है। इस मांग को लेकर चित्रकुट के संतो ने अपनी सहमती दर्शायी है।

यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी नागरिकता मामला: दिल्ली उच्च न्यायलय में होगी सुनवाई, सरकार से मांगा जवाब!

लगातार दसवीं बार आरबीआई का रेपो रेट एकसामान, महंगाई बढ़ी नहीं तो उछला शेयर मार्केट!

भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने राहुल गांधी की आलोचना की, कहा, जीतने के लिए खूब बजाई तालियां!

प्रयागराज के महाकुंभ को लेकर जो सख्ती अखाडा परिषद ने बरती है, इस बात से बहुसंख्य हिंदुओं में संतुष्टि है, लेकीन दूसरी तरफ इस सूची की प्रमाणिकता और सूची बनाने के आधार को लेकर कइयों के प्रश्न आरहे है। कइयों ने इसे अखाडा परिषद का मनमानी कानून कहा है। रिपोर्ट के अनुसार, फर्जी की पहचान करने के लिए साधु किस अखाड़े से है, किस संप्रदाय से है, किस भेस से है इसे देखकर अखाडा परिषद धार्मिक निर्णय ले रही है।

Exit mobile version