एक दिन पहले ही फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि भगवान राम केवल हिंदुओं के भगवान नहीं है ,बल्कि दुनिया भर भगवान है। अब एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी चाहेंगे तो रूस और यूक्रेन का युद्ध समाप्त हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस युद्ध की वजह से दुनिया को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। वहीं। लम्बे समय से चल रहे इस युद्ध को पीएम मोदी रुकवा सकते है। इस दौरान उन्होंने अगले साल भारत में होने वाले जी 20 को लेकर ख़ुशी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि 2023 में भारत जी 20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा। साथ ही भारत के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर भरोसा जताते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी अपने प्रयास से रूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म करा सकते है। उन्होंने बाली में जी 20 शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि इस मौके पर पीएम मोदी की सभी देशों ने बात मानी। ऐसे में कहा जा सकता है कि रूस और यूक्रेन के युद्ध को पीएम मोदी रोकवाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने जी 20 के सम्मेलन में कहा था कि यह युग युद्ध का नहीं है। इसलिए युद्ध नहीं होना चाहिए। जिस पर सभी देशों ने अपनी सहमति जताई थी। इससे पहले भी पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर युद्ध को समाप्त करने की अपील कर चुके हैं जिसकी कई देशों ने सराहना भी की थी।
ये भी पढ़ें
हिमाचल प्रदेश: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हार का डर? स्ट्रांग रूम के पास गाड़े टेंट
आयुषी मर्डर: बाप ने बेटी के गायब होने पर खोया आपा सीने में उतारी गोली