गूगल करेगा मध्य प्रदेश में आईटी, आईटीईएस और डेटा सेंटर में निवेश!

संजय गुप्ता ने मध्य प्रदेश में आईटी, आईटीईएस और डेटा सेंटर में निवेश की रुचि दिखाई। बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

गूगल करेगा मध्य प्रदेश में आईटी, आईटीईएस और डेटा सेंटर में निवेश!

Google-will-invest-in-IT-ITES-and-data-centers-in-Madhya-Pradesh!

मध्य प्रदेश में गूगल ने आईटी, आईटीईएस और डेटा सेंटर में निवेश की इच्छा जताई है। यह बात दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अधिकारियों के साथ हुई चर्चा में सामने आई है।

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि गूगल के एशिया पैसिफिक क्षेत्र के प्रेसिडेंट संजय गुप्ता के साथ दावोस में मंगलवार को मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने बैठक कर राज्य में आईटी, आईटीईएस सेक्टर और मौजूदा प्रस्तावित डेटा सेंटर परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

संजय गुप्ता ने मध्य प्रदेश में आईटी, आईटीईएस और डेटा सेंटर में निवेश की रुचि दिखाई। बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला सहित अधिकारी उपस्थित रहे। गूगल की ओर से राज्य में जेमिनी एआई के माध्यम से कृषि एवं शिक्षा क्षेत्रों में नवाचार और डिजिटल समाधान लागू करने की संभावनाओं पर भी विचार साझा किए गए।

बैठक में राज्य शासन द्वारा आईटी एवं डेटा सेंटर परियोजनाओं के लिए पर्याप्त एवं सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु हरित ऊर्जा आधारित नीति तैयार करने की योजना से अवगत कराया गया। साथ ही, गूगल जैसी वैश्विक कंपनियों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने की मध्य प्रदेश की क्षमता, अनुकूल नीतिगत ढांचा और सहयोगी दृष्टिकोण को भी रेखांकित किया गया।

गूगल के एशिया पैसिफिक क्षेत्र के प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने आईटी अवसंरचना, डिजिटल नवाचार और कौशल विकास के माध्यम से मध्य प्रदेश को एक उभरते तकनीकी केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में सहयोग दिए जाने पर सहमति व्यक्त की।

 
यह भी पढ़ें-

विश्व आर्थिक मंच से ईयू अध्यक्ष का ऐलान, ‘हम भारत संग ऐतिहासिक समझौते के करीब’!  

Exit mobile version