दुनिया में एक बार फिर तेज़ी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। खास बात यह है चीन में जिस रफ़्तार से ये नया वायरस फ़ैल रहा है उस तरह का संक्रमण वहां इससे पहले नहीं देखा गया। वहीं अब भारत देश में भी चिंता बढ़ गई है दरअसल ताजनगरी आगरा में कोरोना का पहला केस मिला है। आगरा के शाहगंज क्षेत्र का रहने वाला 40 वर्षीय युवक हाल ही में चीन से लौटा जिसके बाद युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। युवक 23 दिसंबर को चीन से आया था। उसने एक निजी लैब में कोरोना की जांच कराई थी। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर निजी लैब द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंच गई है।
वहीं रैपिड रेस्पोंस टीम को युवक के घर भेजा गया है। युवक के संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जाएगी। विदेश यात्रा से लौटने वाले यात्रियों की सूची लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सात दिन तक नजर रखी जाएगी। इसके लिए एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को सक्रिय कर दिया गया है। जिले व ब्लॉक स्तर पर पहले से गठित निगरानी समितियों को फिर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह सर्विलांस कर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को दवा का किट पहुंचाएंगे। सीएम योगी ने दवाओं को लेकर भी हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाली दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध होनी चाहिए। प्रदेश में जीवन-रक्षक दवाओं की कमी न हो पाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना जांच के लिए प्रयोगशालाओं को 24 घंटे के अंदर सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले की सभी निजी व सरकारी प्रयोगशालाओं में कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू की लैब लखनऊ में भेजे जाएंगे। जिसके लिए रैपिड रेस्पांस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। चिकित्सा अधिकारियों, पैरामेडिकल कार्मिकों को कोरोना के प्रबंधन से संबंधित फिर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। अस्पतालों को वेंटीलेटर, कंसंट्रेटर व आक्सीजन प्लांट को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जनसामान्य को मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
ये भी देखें
China Coronavirus: चीन में कोरोना के केस बढ़ने से दवाओं की कमी