‘Operation All Out’: बौखलाए आतंकी, कर सकते हैं बड़ा हमला

'ऑपरेशन ऑल आउट' के जरिए फोर्सेज ने आतंकी संगठनों की कमर तोड़कर रख दी है|

‘Operation All Out’: बौखलाए आतंकी, कर सकते हैं बड़ा हमला
जम्मू-कश्मीर में सिक्योरटी फोर्सेज के  ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ से आतंकी बौखला गए हैं| इस ऑपरेशन ने आतंकी संगठनों की कमर तोड़कर रख दी है| खुफिया एजेंसियों के अनुसार, आंतकवादी घटनाओं पर लगाम कसने के लिए सिक्योरिटी फोर्सेज ने जम्मू-कश्मीर में  ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ चलाया था| इस ऑपरेशन के जरिए फोर्सेज ने आतंकी संगठनों की कमर तोड़कर रख दी है|
मिली जानकारी के अनुसार, अब आतंकी दोबारा से हमला करने की प्लानिंग कर रहे हैं| इसको लेकर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा बड़ी साजिश रच रहा है| लश्कर के 5 आतंकी कश्मीर में हमला करने की फिराक में हैं|

ऐसे में खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है| अलर्ट में खुलासा किया गया है कि लश्कर के 5 आतंकी, जिनमें एक कमांडर भी शामिल है वो जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की फिराक में है| खुफिया एजेंसियों के अनुसार फिलहाल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कचरबन गांव में लश्कर के लॉन्चिंग पैड पर मौजूद हैं और जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की तैयारी कर रहे हैं|

खुफिया एजेंसियों ने इस इनपुट को तमाम एजेंसियों से शेयर कर अलर्ट रहने को कहा है| बता दें कि हाल ही में गृह मंत्रालय ने लश्कर चीफ हफीज सईद के बेटे हाफिज तलहा सईद को UAPA के तहत डेजीनेटिड टेररिस्ट घोषित किया है| गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अमन-शांति के लिए भारतीय सेना द्वारा लगातार आतंकवादियों व दहशतवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है|

इस दौरान सेना ने कई आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया और भटके कश्मीरी युवाओं को विकास के मुख्य धारा में लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम भी उठाये| आतंकवादियों के खिलाफ सेना की लगातार कार्रवाई के कारण आतंकी आंका भी बुरी तरह से घबराये हुए हैं|

यह भी पढ़ें-

Prime Minister’s Museum: 14 अप्रैल को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

 

Exit mobile version