जी 20 के दूसरे दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली के अक्षरधाम पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी पत्नी अक्षत मूर्ति के साथ स्वामी नारायण का दर्शन किया। ऋषि सुनक अपनी पत्नी और काफिले के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच अक्षरधाम पहुंचे। इस दौरान हल्की बारिश हो रही थी। जिसकी वजह से ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ छाता भी लिए हुए थे। नारायण स्वामी के दर्शन करने के बाद ऋषि सुनक ने कहा कि मुझे जब भी मौक़ा मिलेगा वे अक्षरधाम आते रहेंगे।
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति।
(सोर्स: स्वामीनारायण अक्षरधाम का ट्विटर) pic.twitter.com/Ey48oGX74v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
नारायण स्वामी के दर्शन करने के बाद ऋषि सुनक ने कहा कि मुझे जब भी मौक़ा मिलेगा वे अक्षरधाम आते रहेंगे।
#WATCH : Video of UK Prime Minister Rishi Sunak and his wife Akshata Murthy at Delhi's Akshardham temple with all humbleness of Sanatan Dharma.#RishiSunak #AkshardhamTemple #Akshardham #AkshataMurthy #BREAKING_NEWS #Latest pic.twitter.com/fw8c1Cxh1A
— upuknews (@upuknews1) September 10, 2023
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली के अक्षरधाम पहुंचे और श्रद्धा के मत्था टेका।
ये भी पढ़ें
बदला देश का नाम! G20 में PM Modi के सामने कंट्री प्लेट पर दिखा “भारत”
अफ्रीकी संघ को G20 में शामिल करना; मोदी का ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा